मनोरंजन

अब नहीं लिखी जाएंगी ‘बाहुबली’ और ‘RRR’ जैसी कहानियां, राजामौली के पिता ने दिए संकेत


डेस्क। ‘आरआरआर’, ‘बाहुबली’ जैसी साउथ की फिल्मों ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया बल्कि बॉलीवुड में भी खलबली मचा दी है। इन फिल्मों के निर्देशक और कालाकारों के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन ऐसे बहुत कम लोग हैं जो इन साउथ फिल्मों की कहानी लिखने वाले कहानीकार के बारे में जानते होंगे।

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इन बेहतरीन फिल्मों की कहानी एस एस राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है। वही विजयेंद्र प्रसाद जिन्हें भारत के राष्ट्रपति ने राज्यसभा के उम्मीदवार के रूप में नामित किया था। बता दें कि विजयेंद्र प्रसाद ने बाहुबली के अलावा बजरंगी भाईजान, राउडी राठौर जैसी अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्मों फिल्मों की भी कहानियां लिखी हैं। हालांकि अब लगता है जैसे इन सुपरहिट फिल्मों के बनने का सिलसिला अब समाप्त होने वाला है।


मेरे लिए देश पहले उसके बाद…
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विजयेंद्र प्रसाद ने कहा कि मुझे नामांकन के बारे में कुछ नहीं पता था। जब मुझे इसके बारे में सूचना दी गई तक मैं हैरान रह गया। राज्यसभा के उम्मीदवार के रूप में नामांकित होना गर्व की बात है। मैं इसका सम्मान करूंगा। मेरी पहली प्राथमिकता राज्यसभा के कर्तव्यों में भाग लेने है। वहीं फिल्में लिखनी की बात है तो मैं यह काम केवल खाली वक्त में ही करूंगा।

इन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं विजयेंद्र प्रसाद
विजयेंद्र प्रसाद इस वक्त सलमान खान की बजरंगी भाईजान की सीक्वल ‘पवन पुत्र भाईजान’ की पटकथा लिख रहे हैं, वहीं उनके पास राउडी राठौर 2, और 1770: एक संग्राम, बंकिम चंद्र चटर्जी के 1882 के बंगाली उपन्यास आनंदमठ का रूपांतरण भी है। इसके अलावा विजयेंद्र प्रसाद, महेश बाबू और बेटे एस एस राजामौली की अगली फिल्म की कहानी पर भी काम कर रहे हैं।

लाइन में हैं ये फिल्में
इसके अलावा विजयेंद्र प्रसाद के पास इस वक्त कई अन्य फिल्मों की कहानी लिखने का भी ऑफर है। हालांकि अब तक इन फिल्मों की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। यहां देखिए पूरी लिस्ट:

  • सीता: द इनकारनेशन (हिंदी)
  • अपराजिता अयोध्या
  • विक्रमारकुडु 2
  • नायक 2 (हिंदी)
Share:

Next Post

Birthday Special: पहले ही सीन से घर-घर में छा गए थे Pearl V Puri, सिर्फ एक गलती पड़ गई करियर पर भारी

Sun Jul 10 , 2022
डेस्क। छोटे पर्दे पर सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर अपनी शुरुआत करने वाले पर्ल वी पुरी आज टेलीविजन इंडस्ट्री पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। अभिनेता पर्ल 10 जुलाई यानी आज अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने से पहले पर्ल ने बतौर मॉडल भी काम किया और फिर […]