इंदौर न्यूज़ (Indore News)

लव जिहाद और धर्मांतरण से लडऩे के लिए बनेगी रणनीति

इंदौर में चल रही विहिप की केन्द्रीय समिति की बैठक में विभिन्न राज्यों से आए पदाधिकारी कर रहे हैं चिंतन
इंदौर।  शहर में चल रही विश्व हिन्दू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) की केन्द्रीय प्रबंध समिति की बैठक में देश के विभिन्न राज्यों से आए पदाधिकारी लव जिहाद और धर्मांतरण को लेकर अपने-अपने विचार रख रहे हैं। इसके बाद रणनीति बनाकर तय किया जाएगा कि किस प्रकार से इसे रोका जाए। पूरे देश में इस साल लव जिहाद के मामलों में वृद्धि हुई है जो हिन्दू समाज के लिए चिंता का विषय है।
इंदौर में चल रही विश्व हिन्दू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) की केन्द्रीय प्रबंध समित एवं प्रन्यायी मंडल की बैठक में इस बार कई बिन्दुओं पर काम किया जा रहा है। बैठक से मीडिया को दूर रखा गया है। बैठक में हिन्दू समाज का सशक्तिकरण करना मूल लक्ष्य रखा गया है। तीन दिवसीय बैठक में मुस्लिम घुसपैठ के साथ-साथ लव जिहाद, धर्मांतरण, जनसंख्या असुंलन, बढ़ती इस्लामिक जिहादी हिंसा, गौ हत्या रोकने तथा मंदिरों के सरकारी नियंत्रणों से मुक्ति पर अलग-अलग विचार किया जा रहा है। विहिप के केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने बताया कि देशभर से आए विचारक और पदधिकारी इन विषयों पर अपने-अपने विचार रख रहे हैं और इसके लिए एक ठोस रणनीति बनाई जाना है। बैठक में मजहबी कट्टरता, चुनौती और समाधान विरूाय पर प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसके साथ ही विहिप 2024 में अपनी षष्ठपूर्ति यानि 60 साल पूरे होने का समारोह मनाएगा, जिसमें एक लाख से अधिक गांवों में समितियां बनाई जाना है।

Share:

Next Post

इंदौर से मुंबई के बीच कल से 15 दिनों तक विशेष फ्लाइट शुरू करेगी विस्तारा

Sat Dec 31 , 2022
इंदौर। देश की प्रमुख निजी एयर लाइंस (private airlines) में से एक विस्तारा एयर इंदौर से मुंबई (Indore yo mumbai) के बीच कल से 15 दिनों के लिए विशेष उड़ान का संचालन करेगी। बताया जा रहा है कि शहर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को देखते हुए कंपनी यह विशेष […]