इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर से मुंबई के बीच कल से 15 दिनों तक विशेष फ्लाइट शुरू करेगी विस्तारा

इंदौर। देश की प्रमुख निजी एयर लाइंस (private airlines) में से एक विस्तारा एयर इंदौर से मुंबई (Indore yo mumbai) के बीच कल से 15 दिनों के लिए विशेष उड़ान का संचालन करेगी। बताया जा रहा है कि शहर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को देखते हुए कंपनी यह विशेष उड़ान संचालित करने जा रही है। अभी कंपनी सिर्फ इंदौर से दिल्ली के बीच सुबह और शाम को एक-एक उड़ान संचालित करती है।


विस्तारा द्वारा 17 दिसंबर को ही इस विशेष उड़ान की घोषणा के साथ ही इसकी बुकिंग शुरू की थी। यह 1 से 15 जनवरी के बीच मुंबई से दोपहर 1.50 बजे निकलकर 3.05 बजे इंदौर पहुंचेगी, वहीं इंदौर से 3.45 बजे निकलकर शाम 4.55 बजे वापस मुंबई पहुंचेगी। कंपनी ने शहर में होने वाले दो बड़े आयोजनों को देखते हुए यात्री सुविधा की दृष्टि से इस उड़ान को शुरू किया जा रहा है। अगर कंपनी को इस दौरान अच्छा रिस्पांस मिलता है तो कंपनी इसे आगे भी जारी रख सकती है।

 

Share:

Next Post

हिन्दू धर्म पर भाजपा का पेटेंट नहीं : उमा भारती

Sat Dec 31 , 2022
राम का नाम लेकर भाजपा पर बरसी पूर्व मुख्यमंत्री भोपाल। भाजपा नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती (BJP leader and former Union Minister Uma Bharti) जिस तरह का बयान इन दिनों दे रही हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि वो अपने रास्ते फिर से अलग करने वाली हैं। शराबबंदी को लेकर भाजपा सराकर […]