img-fluid

इंदौर में चली तेज आंधी, कई जगह पेड़ गिरे, बिजली के खंभे भी टूटे

June 12, 2025

इंदौर। इंदौर में भीषण गर्मी और उमस के दौर के बीच गुरुवार को शाम 5 बजे तेज आंधी चली। आंधी से इंदौर के रिंगरोड वाले क्षेत्र में सैकड़ों पेड़ गिर गए। कई जगह बिजली के खंबे भी टूट गए और वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए। कई जगह लोगों के घायल होने की भी सूचना है।

इंदौर में गुरुवार को तेज आंधी चली और सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गए, बिजली के खंबे भी टूटे, कई जगह गाड़ियों में नुकसान हुआ और लोगों के घायल होने की भी खबर आई।

इंदौर में भीषण गर्मी और उमस के दौर के बीच गुरुवार को शाम 5 बजे तेज आंधी चली। आंधी से इंदौर के रिंगरोड वाले क्षेत्र में सैकड़ों पेड़ गिर गए। कई जगह बिजली के खंबे भी टूट गए और वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए। कई जगह लोगों के घायल होने की भी सूचना है।

पिछले एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी

इंदौर में पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी पड़ रही है। लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं। जून के दूसरे सप्ताह में भी गर्मी का प्रकोप जारी है। हालत यह हो चुकी है कि 9 दिन से दिन के तापमान में रोज औसतन एक डिग्री की बढ़ोतरी हो रही है। रोचक पहलू यह है कि इस बार मई माह का मिजाज जून जैसा रहा और अब जून का मिजाज मई जैसा बना हुआ है। अब रोज तेज धूप पड़ रही है और लोग पसीने से हलाकान हैं। आज भी सुबह मौसम साफ होने के बाद गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है।

मानसून तीन दिन के बाद आएगा

मध्य प्रदेश में मानसून इन दो दिन के अंदर आमद दे सकता है। गर्मी से लोग परेशान हैं और मानसून की राह तक रहे हैं। पिछले 14 दिन से मानसून महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में एक ही जगह पर ठहरा हुआ है। इस वजह से प्रदेश में इसकी एंट्री लेट हो रही है। हालांकि बुधवार को मानसून की हलचलें तेज हुईं है। इससे मौसम विभाग ने 14-15 जून को मध्य और पूर्वी भारत के हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रवेश करने की संभावना जताई है।

कई क्षेत्रों में बिजली गई

आंधी के चलते ही कई जगह बिजली के खंबे टूट गए। इससे इंदौर के कई क्षेत्रों में बिजली चली गई। बंगाली चौराहे और खजराना मंदिर वाले क्षेत्र में तेज आंधी चलने से ज्यादा नुकसान हुआ। वहीं विजय नगर, देवास नाके वाले क्षेत्र में लोगों को इसका पता भी नहीं चला।

Share:

  • हनीमून कांड से डरे धीरेंद्र शास्त्री, शादी के नाम से सहम गए बागेश्वर बाबा

    Thu Jun 12 , 2025
    छतरपुर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham0 के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) 17 दिनों के विदेश दौरे पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में बुधवार को भारत में हो रही शादियों के बाद मर्डर की घटनाओं पर चिता जताई है. धीरेंद्र शास्त्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved