देश

उत्‍तर भारत में चलती रहेगी तेज हवाएं, ठंड नहीं होगी अभी कम, ये है बड़ा कारण

नई दिल्ली। पिछले दो दिनों से देश के उत्तर पश्चिमी राज्यों में ठंड (Cold) से राहत है लेकिन तेज हवाएं अब भी चल रही हैं. भारतीय मौसम विभाग India Meteorological Department (IMD) के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Punjab, Haryana, Western Uttar Pradesh) में अगले दो दिनों तक इसी तरह तेज हवाएं (strong winds) चलती रहेंगी. हवा की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर होगी. वहीं आईएमडी के मुताबिक पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले दो दिनों तक बारिश के भी आसार हैं. हालांकि मौसम विभाग India Meteorological Department (IMD) के मुताबिक 13 फरवरी से 15 फरवरी के बीच एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) आ रहा है जिससे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के प्रभावित होने के आसार (Western Himalayan region likely to be affected) हैं. इसके बाद 17 से 20 फरवरी के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ आएगा जिससे उत्तर पश्चिम भारत प्रभावित हो सकता है.



आईएमडी के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी भारत में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक कम 22.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो कम 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं हवा में नमी का स्तर 32 से 95 फीसदी तक रिकॉर्ड किया गया. हालांकि दिन में उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में धूप खिली रही. मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ इलाकों में सुबह और रात को कोहरे को प्रकोप जारी रहेगा. राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता फिलहाल औसत है. शनिवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 184 एक्यूआई रही.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में तापमान में इसी तरह का सुधार जारी रहेगा. 48 घंटों के बाद उत्तर पश्चिम के मैदानी इलाकों में तापमान में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री की वृद्धि होगी. वहीं तीन दिन बाद से पूर्वी भारत के तापमान में भी 3 से 5 डिग्री की वृद्धि होगी. जहां तक शीतलहर की बात है तो यह सिर्फ अब मध्य प्रदेश में है. आईएमडी के मुताबिक मध्यप्रदेश के कुछ भागों में अगले दो दिनों तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. आईएमडी के मुताबिक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 24 घंटे तक कोहरा छाए रहने की आशंका है. वहीं, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 13 से 15 फरवरी के बीच सुबह और रात को कोहरे की स्थिति रहेगी.
मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में दो लगातार पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है. 13 फरवरी से 15 फरवरी के बीच पहला पश्चिमी विक्षोभ आएगा जिससे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र प्रभावित होगा. वहीं 17 से 20 फरवरी के बीच दूसरा पश्चिमी विक्षोभ आएगा जिससे उत्तर पश्चिम भारत प्रभावित हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान दिल्ली और आसपास में बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग ने तमिलनाडु के दक्षिणी तटीय इलाकों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं उप हिमालयी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी अगले दो दिनों तक हल्की बारिश की उम्मीद है.

Share:

Next Post

इन राशि वालों को मघा मास की एकादशी पर होगा आर्थिक लाभ?, देखें क्‍या आप भी है शामिल

Sat Feb 12 , 2022
मेष (Mesh) मन में स्थिरता (stability of mind) और निर्णायकता का अभाव(lack of decisiveness) होने से आप तेजी से कोई निर्णय नहीं ले सकेंगे. इसके परिणामस्वरूप महत्वपूर्ण कार्य स्थगित करने पड़ेंगे. नौकरी धंधे में विरोधियों का सामना करना पड़ेगा. नए काम की शुरुआत करने के लिए प्रेरित होंगे. समान विचारधारावाले व्यक्तियों के साथ बौद्धिक या […]