मध्‍यप्रदेश

छात्र ने मुंह में सुतली बम रखकर फोड़ा, मौत, चेहरे पर बुरी तरह से आई चोटें

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर में एक कॉलेज छात्र (college student) ने अपने मुंह में सुतली बम रखकर फोड़ दिया। जिससे उसका चेहरा बुरी तरह फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छात्र बड़े शहर में जाकर पढ़ाई करना चाहता था, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण एडमिशन नहीं ले पा रहा था। कुछ दिन से गुमसुम था, किसी से बात भी नहीं कर रहा था। रविवार सुबह उसने टॉयलेट में जाकर खुदकुशी कर ली।

छात्र का नाम बृजेश उर्फ गोलू (24) पिता खेमराज प्रजापति है। वह BSc फाइनल ईयर (BSc final year) का छात्र था। रविवार सुबह करीब 9 बजे उसका शव घर के टॉयलेट में लहूलुहान हालत में मिला। पटाखे की आवाज सुनकर परिवार के लोग वहां पहुंचे और उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।


डॉक्टर बोले-गर्दन से लेकर नाक की हड्डियां डैमेज हुई

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. दिलीप सिंह सिकरवार ने बताया कि युवक की मौत मुंह में सुतली बम फटने की वजह से हुई है। पोस्टमार्टम के दौरान जबड़े के अंदर बम की सुतली भी निकली है। बम के मुंह में फटने की वजह से पूरा जबड़ा, नाक और उसके आसपास की हड्डियां, नीचे गला तक डैमेज हुआ है। इससे उसकी मौत हुई है।

Share:

Next Post

IPL 2023: रोमांचक मुकाबले में RCB ने राजस्थान को 7 रनों से हराया

Sun Apr 23 , 2023
बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल 2023 में लगातार दूसरी जीत के साथ अपने अभियान को मजबूती दी है. चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) में बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रनों के करीबी अंतर से हराते हुए सीजन की चौथी जीत दर्ज की. ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डुप्लेसी (Glenn Maxwell and Faf […]