खेल

IPL 2023: रोमांचक मुकाबले में RCB ने राजस्थान को 7 रनों से हराया

बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल 2023 में लगातार दूसरी जीत के साथ अपने अभियान को मजबूती दी है. चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) में बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रनों के करीबी अंतर से हराते हुए सीजन की चौथी जीत दर्ज की. ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डुप्लेसी (Glenn Maxwell and Faf Duplesey) की जबरदस्त पारियों के बाद हर्षल पटेल और डेविड विली की असरदार गेंदबाजी के दम पर बैंगलोर ने ये अहम जीत दर्ज की.

लगातार दूसरे मैच में बैंगलोर की कप्तानी कर रहे विराट कोहली के लिए ये मैच बल्ले से तो एकदम बुरा साबित हुआ. वह मैच की पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार हो गए. टी20 क्रिकेट में पहली बार बोल्ट ने उन्हें आउट किया था. फिर तीसरे ओवर में बोल्ट ने शाहबाज अहमद को भी निपटा दिया. इसके बावजूद बैंगलोर ने पावरप्ले में ही 61 रन जोड़ दिये. फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सलेव ने राजस्थान के हर गेंदबाज को जमकर पीटा.


दोनों ने इस सीजन में तीसरी बार शतकीय साझेदारी की. मैक्सवेल ने सिर्फ 27 गेंदों में इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया. वहीं चोट के कारण सिर्फ बैटिंग कर रहे डुप्लेसी ने सिर्फ 31 गेंदों में अपना लगातार तीसरा अर्धशतक जमाया. दोनों के बीच 66 गेंदों में 127 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई.

फिर जैसे ही यशस्वी जायसवाल ने सटीक थ्रो से डुप्लेसी को रन आउट किया, बैंगलोर की रफ्तार थम गई. जल्द ही मैक्सवेल भी रविचंद्रन अश्विन का शिकार हुए. इसके बाद तो फिर से बैंगलोर के मिडिल और लोअर ऑर्डर ने निराश ही किया. आखिरी 5 ओवरों में बैंगलोर ने सिर्फ 33 रन बनाए और टीम 200 का आंकड़ा नहीं छू सकी.

Share:

Next Post

ये है सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, जानिए कीमत और फीचर्स

Sun Apr 23 , 2023
नई दिल्ली: इंडिया (India) में भले ही SUVs की मांग सबसे ज्यादा बढ़ रही है, लेकिन हैचबैक अभी भी मार्च 2023 के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली लिस्ट में टॉप पोजीशन (top position) पर काबिज हैं. मजेदार बात ये है कि टॉप 5 कारों में से 3 कारें हैचबैक हैं, जिसमें Vitara Brezza और Nexon […]