इंदौर न्यूज़ (Indore News)

क्रिकेट खेलकर लौट रहे छात्र की हादसे में मौत

इन्दौर। सडक़ हादसे में बीए के छात्र की मौत हो गई। वह पीथमपुर से घर की तरफ बाइक से आ रहा था। टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश की जा रही है। खुडै़ल पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय राजेश पिता सुखराम निवासी पालदा जगदाले कॉलेज में बीए सेंकड ईयर का छात्र था, साथ ही पीथमपुर में एक कंपनी में नौकरी भी करता था। कल वह ड्यूटी से घर के लिए निकला और रास्ते में दोस्तों ने उसे खुडै़ल क्षेत्र में एक क्रिकेट मैच के लिए बुलाया और वह घर नहीं जाते हुए सीधे मैच खेलने चला गया। शाम को जैसे ही मैच खत्म हुआ तो वह घर लौटने लगा और उसे किसी वाहन ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि राजेश के पिता सुखराम देवास में किसान हैं। परिवार में उसकी एक बहन भी है। राजेश एकलौता बेटा था। पिता पर पढ़ाई के लिए रुपयों का ज्यादा भार नहंी आए, जिसके चलते वह पीथमपुर में एक कंपनी में नौकरी भी करता था। उधर हादसे की जानकारी पुलिस ने देवास में रहने वाले परिजन को दे दी है। वे इंदौर पहुंचे हैं। पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को परिजन को सौंपा जाएगा।


रात को दो कार टकराईं
उधर एमआईजी थाना क्षेत्र में एबी रोड पर गुजर रही एक कार को सामने से आ रही दूसरी कार ने जोरदार टक्कर मारी। टक्कर मारने वाली कार इतनी रफ्तार में थी कि दोनों कार के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस कार नंबर के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

अलग-अलग जगह बुजुर्ग घायल
उधर अलग-अलग जगह हुए हादसों में अन्य लोग भी घायल हुए है। एमआर टेन ब्रिज के पास से गुजर रहे 50 साल के ओमप्रकाश भावसार को एक बाइक वाले ने टक्कर मार दी। ओमप्रकाश की बेटी इशिका ने हीरानगर थाने में बाइक वाले पर केस दर्ज करवाया है। उधर हाईकोर्ट के सामने से गुजर रही 56 साल की रेशमबाई को भी कार चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हुई है। कार चालक के खिलाफ तुकोगंज थाने में केस दर्ज करवाया गया है।

Share:

Next Post

हैकर्स से बचाने के लिए गूगल क्रोम में अब ऑटोमेटिक काम करेगा ये फीचर

Sun Dec 24 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। गूगल (Google) अपने यूजर्स की प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए क्रोम ब्राउजर में सेफ्टी (Safety in Chrome browser) चेक नाम का फीचर देता है. हालांकि अभी ये मैनुअली (manually) काम करता है. यानि जब आप इसे सेटिंग से ऑन करेंगे तो तभी ये आपको वीक, स्ट्रांग, कम्प्रोमाइज्ड वेबसाइट, एक्सटेंशन आदि […]