इंदौर न्यूज़ (Indore News)

छात्रों की बल्ले-बल्ले, पुनर्मूल्यांकन में 20 हजार फेल हुए छात्र पास या पूरक

इन्दौर। प्रदेश में नई शिक्षा नीति के तहत पहली बार फस्र्ट ईयर के छात्रों की परीक्षाएं ली गई थीं। डेढ सप्ताह पहले जारी हुई परीक्षा परिणाम को नई शिक्षा नीति के तहत पुनर्मूल्यांकन किया गया है, जिसमें छात्रों को लाभ मिला 20,000 से ज्यादा छात्र जो पहले फेल हो रहे थे, अब वह सप्लीमेंट्री की श्रेणी में आ गए और कुछ छात्र पास भी हो गए। यानी रिजल्ट के पुनर्मूल्यांकन में छात्रों की बल्ले-बल्ले हो गई।

बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बीसीए आदि यूजी फस्र्ट ईयर के छात्रों की पहली बार नई शिक्षा नीति के अंतर्गत परीक्षा ली गई थी, जिसमें बीकॉम, बीए के तकरीबन 23000-23000, बीएससी के 11000 छात्रों की संख्या रही थी। अक्टूबर की शुरुआत में इन छात्रों का रिजल्ट जारी हुआ था, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से नई शिक्षा नीति के लिए रिजल्ट में जो गाइडलाइन आई, उसके अनुसार रिजल्ट का पुनर्मूल्यांकन ( रिवाइज) किया गया।


पहले रिजल्ट आया था, उसमें तकरीबन 20000 छात्र फेल हो रहे थे। इसके बाद अब तो रिजल्ट आया है, इसमें 1000 छात्र फेल होंगे। तकरीबन 25000 छात्रों को सप्लीमेंट्री बताई जा रही है। बीए फस्र्ट ईयर के 23000 छात्रों परीक्षा परिणाम आज शाम तक जारी कर दिया जाएगा। कुल मिलाकर यूजी फस्र्ट ईयर के सभी छात्रों का परिणाम आने के बाद छात्र राहत की सांस लेंगे।

सप्लीमेंट्री नवंबर के आखिर में
यूजी फस्र्ट ईयर में सप्लीमेंट्री वाले छात्रों की संख्या 25000 होने से यूनिवर्सिटी को इनकी परीक्षाएं कराने में थोड़ी दिक्कत तो रहेगी। बताया जा रहा है कि नवंबर के आखिर में इन छात्रों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

Share:

Next Post

शहर में फर्जी गरीब, घर-घर जाकर पकड़ेंगे झूठे राशनखोरों को

Mon Oct 17 , 2022
इन्दौर। फर्जी बीपीएल कार्ड बनाकर सरकार के राशन में सेंध बना रहे परिवारों पर अब नकेल कसेगी। अधिकारी जहां घर-घर जाकर नाम, पता, आयु, आय की जांच करेंगे, वहीं एक एक सदस्य को राशन की दुकान पर आकर पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाना होगा। फर्जी तौर पर बीपीएल कार्ड बनाकर कम कीमत का राशन ले […]