देश मनोरंजन

सुब्रमण्यन स्वामी बोले- सुशांतसिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच के अलावा कोई ऑप्शन नहीं

पटना। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है। अभी इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है और लंबे समय से इसकी सीबीआई जांच की मांग की जा रही है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
सुशांत के पिता द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने एक बार फिर सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अगर बिहार पुलिस सच में सुशांत सिंह राजपूत की अप्राकृतिक मृत्यु की जांच करने के लिए गंभीर है तो इसके लिए सीबीआई जांच के सिवाय कोई और ऑप्शन नहीं है क्योंकि दो राज्य की पुलिस एक ही जुर्म की जांच नहीं कर सकती हैं।
बता दें कि इससे पहले सुब्रमण्यन स्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखकर सुशांत की मौत के मामले की सीबीआई जांच किए जाने की मांग की थी। उन्होंने सुशांत के फैन्स से भी अनुरोध किया था कि जिन्हें भी सुशांत के निधन पर शक है अपने इलाके के सांसदों को लिखें और पीएम से सीबीआई जांच की मांग करें।

Share:

Next Post

राज्यपाल कलराज मिश्र बोलेः मैं किसी के दबाव में नहीं, संविधान को फॉलो करता हूं

Wed Jul 29 , 2020
जयपुर। राजस्थान की सियासी ड्रामें में लगातार कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है। जहां आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है। वहीं विधानसभा सत्र को बुलाने को लेकर जुटी कांग्रेस लगातार राज्यपाल पर आरोप लगा रही है कि वो केन्द्र के दवाब में आकर विधानसभा सत्र बुलाने की मंजूरी नहीं दे रहे हैं। […]