देश व्‍यापार

60 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगी सब्सिडी वाली चना दाल, पीयूष गोयल ने लॉन्च की ‘भारत दाल’

नई दिल्ली (New Delhi)। बढ़ती महंगाई (rising inflation) से राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार (Central government) ने एक और बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal)ने सोमवार को सब्सिडी वाली सस्ती चना दाल (subsidized cheap chana dal) की बिक्री कार्यक्रम को लॉन्च किया।


उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने जारी एक बयान में बताया कि ‘भारत दाल’ ब्रांड नाम के तहत चना दाल की बिक्री शुरू की गई है। केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने इसको लॉन्च किया है। सब्सिडी वाली ‘भारत दाल’ ब्रांड नाम के तहत चना दाल के एक किलोग्राम पैक की कीमत 60 रुपये होगी, जबकि चना दाल के 30 किलोग्राम पैक की कीमत 55 रुपये तय की गई है।

मंत्रालय के मुताबिक सब्सिडी वाली चना दाल दिल्ली-एनसीआर में राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) के खुदरा बिक्री केंद्रों के माध्यम से बेची जा रही है। इस नई पहल के जरिए केंद्र सरकार आम उपभोक्ताओं को मौजूदा चना स्टॉक को चना दाल में परिवर्तित कर उन्हें सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है। चना दाल की मिलिंग और पैकेजिंग नेफेड द्वारा की जाती है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले टमाटर की कीमतों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी को देखते हुए खाद्य मंत्रालय पिछले शुक्रवार से नेफेड और एनसीसीएफ आउटलेट्स और मोबाइल वैन की मदद से 80 रुपये प्रति किलोग्राम के सस्ते दर पर दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई बड़े शहरों में उपभोक्ताओं को टमाटर उपलब्ध करा रहा है।

Share:

Next Post

भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए पहले से ज्यादा आशावादी हूं: अजय बंगा

Tue Jul 18 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा (World Bank President Ajay Banga) ने कहा कि वह वैश्विक चुनौतियों (global challenges) के बीच भारत (India) और भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian economy) को लेकर पहले की तुलना में अधिक आशावादी है। अजय बंगा ने बुनियादी ढांचे के डिजिटलीकरण (digitization of infrastructure) की दिशा में भारत […]