देश मध्‍यप्रदेश

MP: चारधाम यात्रियों की बस का अचानक हुआ ब्रेक फेल, पलटने से 10 यात्री घायल

कौड़ियाला। मध्य प्रदेश के यात्रियों (Travelers from Madhya Pradesh) को लेकर चारधाम यात्रा से लौट रही एक बस के कौड़ियाला के पास अचानक ब्रेक फेल (brake fail) हो गए। लेकिन चालक ने सूझबूझ से काम लेते हुए रफ्तार कम होते ही बस को पहाड़ की तरफ मोड़ लिया। पहाड़ से बस टकराने के चलते 10 यात्री घायल हो गए। ब्यासी चौकी इंचार्ज प्रदीप रावत ने बताया कि मध्य प्रदेश के चारधाम यात्रियों को लेकर एक बस ऋषिकेश की ओर लौट रही थी।

बस में 30 तीर्थयात्री सवार थे। कौड़ियाला के पास गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया। चालाक मोड आने से पहले बस को पहाड़ की तरफ ले गया। बस पहाड़ से टकराकर रुक गई। लेकिन अचानक टक्कर लगने से बस में सवार 10 तीर्थयात्री घायल हो गए। घायलों की पहचान सावित्री (55) पत्नी रामरतन, जिला देवास, रामीबाई (53) पत्नी अमर सिंह, जिला देवास।


अरविंद (62) पुत्र सुखराम निवासी जिला, इंदौर, उमेश ठाकुर (50) पुत्र चतर सिंह निवासी इंदौर, सरोज ठाकुर (40) पत्नी नटवर सिंह चौहान, जिला इंदौर, कलाबाई (50) पत्नी अरविंद, जिला इंदौर, देवीलाल (65) पुत्र रामलाल, रतलाम, सागर (50) पत्नी मोहन, जिला इंदौर, ललिताबीर (60) पुत्र दिलीप सिंह, जिला इंदौर, धर्मेंद्र (25) पुत्र भागीरथी लोहार, जिला प्रतापगढ़, राजस्थान के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने 108 इमरजेंसी एंबुलेंस की मदद से घायलों को एसपीएस राजकीय अस्पताल ऋषिकेश भिजवाया। अन्य यात्रियों को भी ऋषिकेश भेजने की व्यवस्था की गई।

Share:

Next Post

कमलनाथ का ये बड़ा फैसला बदलने की तैयारी में शिवराज सरकार, जानिए क्या है मामला

Sat May 14 , 2022
भोपाल: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव (urban body and panchayat elections) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. निर्वाचन आयोग (Election Commission) पहले निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है. इस बीच शिवराज सरकार ने कमलनाथ सरकार के समय लिए गए एक और फैसले को बदलने की तैयारी कर ली है. जिसकी […]