इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अचानक बढ़ रहा संक्रमण, कहीं ये नया स्ट्रेन तो नहीं

आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में सदस्यों ने बताए अनुभव
संभागायुक्त बोले-लगातार तेजी से एंटीबॉडी में आ रही कमी चिंताजनक
इंदौर। कल रेसीडेंसी कोठी (Residency Kothi) में हुई आपदा प्रबंधन (Disaster Management) की बैठक में सदस्यों ने अपने-अपने अनुभव बताए और कहा कि जिस तरह से शहर में मरीज आ रहे हैं और अचानक उनमें संक्रमण बढ़ रहा है, कहीं ये कोरोना के नए स्टे्रन के लक्षण तो नहीं हैं। बैठक में मौजूद एक डॉक्टर (Doctor) ने कहा कि कई लोगों में वायरल निकल रहा है, लेकिन बाद में उनके फेफड़ों में संक्रमण आ जाता है। वहीं आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR Test) में भी कई मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है। डॉक्टर का कहना था कि अगर नया स्ट्रेन मालूम चल जाए तो इसकी रोकथाम शुरू हो सके। हालांकि प्रशासन ने 100 सैम्पल नए स्ट्रेन की जांच के लिए भेजे हैं।


पहले धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण बढ़ता था …अब अचानक गंभीर बीमार होने लगे मरीज
बैठक में कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर सभी ने अपने अनुभव बताए। पूर्व विधायक जीतू जिराती (Jeetu Jirati) ने कहा कि मेरे पड़ोस में रहने वाली एक महिला में संक्रमण तेजी से बढ़ा और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जबकि उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं थी। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर (Rajesh Sonkar) ने भी यही बात कही और बताया कि वे कुछ दिनों पहले पूर्व पार्षद दिलीप शर्मा से मिले थे। उनमें न तो लक्षण थे और न ही ऐसा लग रहा था कि किसी प्रकार की कोई परेशानी है, लेकिन दूसरे दिन वे कोरोना पॉजिटिव हो गए। यही स्थिति उनके एक और परिचित के साथ हुई। सोनकर ने कहा कि जिस तेजी से संक्रमण अचानक बढ़ रहा है, उससे लग रहा है कि यह कोरोना का नया स्टे्रन तो नहीं है। इस पर डॉ. हेमंत जैन ने कहा कि पिछले 2 सप्ताह से वायरल के केस बढ़ गए हैं। इन लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट भी करवाए गए, लेकिन वे पॉजिटिव नहीं आए हैं। डॉ. जैन ने शंका जताई कि यह कोई नया स्ट्रेन हो सकता है, जिसमें पुराने तरह से लक्षण नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नए स्टे्रन के बारे में पता करना होगा और अगर इसकी स्पीड तथा भयावहता मालूम पड़ जाएगी तो इस पर कंट्रोल करना आसान होगा।


जनवरी में 56 प्रतिशत एंटीबॉडी थी तो फरवरी में घटकर 22 प्रतिशत रह गई
संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने कहा कि शहर में एंटीबॉडी भी तेजी से कम हो रही है। 21 से 26 जनवरी के बीच शहर में 56 प्रतिशत एंटीबॉडी थी, लेकिन फरवरी में इसका प्रतिशत 22 आ रहा है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि 78 प्रतिशत लोगों में कोरोना हो सकता है या वे कोरोना फैला सकते हैं। वैक्सीन को लेकर उन्होंने कहा कि अभी एंटीबॉडी बनने में समय लगेगा, तब तक सभी को सावधान रहना होगा। बैठक में कलेक्टर मनीषसिंह और आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने भी अपने सुझाव दिए। इसके बाद कलेक्टर ने कोरोना की रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया। बैठक में भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा, निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल, डीन पीएस ठाकुर, प्रभारी सीएचएमओ डॉ. पूर्णिमा गडरिया, नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार भी मौजूद रहे।

Share:

Next Post

मोदी ने फिर कहा-किसानों की आय दोगुना करने और MSP बढ़ाने पर जोर दे रही सरकार

Wed Feb 24 , 2021
नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के दो साल पूरे गए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज कई ट्वीट किए और साथ ही कहा कि हमारी सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। उन्होंने सथ ही कहा […]