उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

मुजफ्फरपुर में उगाए जा रहे ‘शुगर फ्री’ आम! जानिए अमेरिकन ब्यूटी मैंगो की खासियत

मुजफ्फरपुर: वैसे तो मुजफ्फरपुर अपनी लीची के लिए देश-दुनिया में खूब मशहूर है. लेकिन, इन दिनों मुजफ्फरपुर की चर्चा लीची के साथ-साथ यहां उगने वाले शुगर फ्री आम की वजह से भी खूब हो रही है. दरअसल गर्मी के मौसम में आम खाना हर कोई पसंद करता है. फलों का राजा कहे जाने वाले आम की एक से बढ़कर एक किस्में बाजार में उपलब्ध हैं. लेकिन, आम की मिठास की वजह से शुगर के मरीजों के लिए इस फल को खाना मुश्किल हो जाता है.

लेकिन, अब बिहार के एक किसान की बदौलत शुगर के मरीज भी आम का लुत्फ उठा पाएंगे. वैसे तो आम का मौसम करीब-करीब चला गया है. बिहार में उगने वाले इस रंग बदलू शुगर फ्री आम की चर्चा हर जगह हो रही है. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी प्रखंड मे किसान राम किशोर सिंह के बगीचे में शुगर फ्री आम उगता है. दिखने में ये कहीं से आम नहीं लगता, लेकिन यह फलों के राजा आम की ही एक प्रजाति है जिसे अमेरिकन ब्यूटी कहा जाता है.


5 महीने पककर तैयार हो जाता है अमेरिकन ब्यूटी आम
बता दें, राम किशोर सिंह के बागान में उगने वाले अमेरिकन ब्यूटी आम की यह प्रजाति शुगर फ्री होती है. इसका साइज़ सामान्य आम से अलग और थोड़ा बड़ा होता है. यह दिखने में आम जैसा नहीं होता, लेकिन टेस्ट वैसा ही होता है. इसके एक आम का वज़न लगभग आधा किलो ग्राम होता है और इसे पककर तैयार होने में 5 महीने का वक़्त लगता है. मतलब जब बाकी आमों की वैराइटी उगना बंद हो जाती है तब जून-जुलाई में अमेरिकन ब्यूटी मैंगो पकना शुरू होता है. इस आम में आम जैसे ही गुण होते हैं. लेकिन, मिठास कम होती है, हालांकि टेस्ट वैसा ही होता है.

16 बार रंग बदलता है यह आम, कीमत 4000 प्रति किलो
कृषि विश्वविद्यालय समस्तीपुर और राष्ट्रीय लीची अनुसंधान के वैज्ञानिकों ने भी इसका स्वाद चखा है और पाया है कि सामान्य आमों की तुलना में इसका स्वाद कम मीठा और शुगर फ्री है. ये आम गिरगिट की तरह रंग बदलता है. हरा-पीला-लाल- होते होते पकने से पहले 16 बार अपना रंग बदलता है जब पूरी तरह पक जाता है तो लाल रंग का हो जाता है. बाजार में इसकी कीमत भी ज़्यादा होती है चार हजार रुपये में एक-आध किलो मिल जाता है.

Share:

Next Post

MVA सरकार का गिरना, 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले BJP के लिए वरदान, जानें कैसे?

Thu Jun 30 , 2022
नई दिल्ली: उद्धव ठाकरे के अच्छे राजनीतिक भविष्य को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से महाराष्ट्र में एक राजनीतिक ‘तख्तापलट’ के साथ, भारतीय जनता पार्टी को 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त मिल गई है. अब वह उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र जैसे देश के तीन बड़े राज्यों में एक साथ सत्ता […]