खेल बड़ी खबर

आम लोगों और खिलाड़ियों से 15 अप्रैल तक सुझाव मांगे पंजाब की नई खेल नीति पर


चंडीगढ़ । पंजाब की नई खेल नीति पर (On Punjab’s New Sports Policy) आम लोगों और खिलाड़ियों से (From Common People and Sportspersons) 15 अप्रैल तक (Till April 15) सुझाव मांगे गए हैं (Suggestions are Sought) । खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि मुख्यमंत्री की तरफ से लोगों की सरकार, लोगों के लिए के नारे को पूरा करते हुए खेल विभाग की तरफ से भी खेल नीति तैयार की गई है। खिलाड़ी और खेल से जुड़े लोग 15 अप्रैल तक ईमेल suggestions.sportspolicy.punjab@gmail.com पर सुझाव भेज सकते हैं। इन सुझावों को खेल नीति में शामिल किया जा सकेगा।


नई खेल नीति जमीनी स्तर पर खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए तैयार करने के लिए नकद राशि देने, राष्ट्रीय मुकाबलों के विजेता खिलाडिय़ों का मान-सम्मान, खिलाडिय़ों को नौकरियाँ, कोचों को अवॉर्ड देने और कॉलेजों-यूनिवर्सिटियों के खिलाडिय़ों को मुकाबले का साथी बनाने पर केंद्रित होगी। स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा और खेल विभाग का सांझा खेल कैलेंडर तैयार किया जाएगा।

जि़क्र योग्य है कि खेल नीति के लिए बनाई गई माहिरों की कमेटी में स्वर्ण पदक विजेता हॉकी ओलम्पियन और अर्जुन अवार्डी सुरिन्दर सिंह सोढी, मुक्केबाज़ी के पूर्व चीफ़ कोच और द्रोणाचार्य अवार्डी गुरबख़श सिंह संधू, पंजाब ओलम्पिक एसोसिएशन के सीनियर मीत प्रधान और पूर्व डीजीपी राजदीप सिंह गिल, गुरू काशी यूनिवर्सिटी तलवंडी साबो के खेल डायरेक्टर डॉ. राज कुमार शर्मा के अलावा स्पोर्टस अथॉरटी ऑफ इंडिया, एनआईएस, स्कूल और उच्च शिक्षा विभागों के प्रतिनिधि शामिल किए गए हैं।

Share:

Next Post

राजस्थान देश भर में सबसे ऊपर है मोटे अनाज के उत्पादन में

Wed Apr 5 , 2023
जयपुर । देश भर में (In the Country) मोटे अनाज के उत्पादन में (In Production of Coarse Grains) राजस्थान सबसे ऊपर है (Rajasthan Tops) । देश के मिलेट्स उत्पादन में राज्य की हिस्सेदारी 28.6 प्रतिशत है, वहीं मिलेट्स की खेती के क्षेत्रफल में 36 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सुपर फूड कहलाने वाले मोटे अनाज के प्रति […]