देश मनोरंजन

सुकेश ने जैकलीन को लिखा पत्र, कहा- लव यू प्रिंसेस, तुम्हारे लिए…

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) की तिहाड़ जेल में रहकर करोड़ों रुपये ठगने वाले महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) का एक नया पत्र मीडिया में आया है. सुकेश ने ये पत्र होली के मौके पर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (actress Jacqueline Fernandez) को लिखा है. सुकेश ने इस पत्र में जैकलीन को हैप्पी होली का मैसेज देते हुए अपनी सारी भावनाएं उड़ेल दी है. सुकेश ने जैकलीन को सबसे बेहतरीन इंसान बताया है और कहा है कि उनकी जिंदगी से जो रंग उड़ गए हैं उसे वो वापस लाएगा.

बता दें कि इस वक्त दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर का दावा है कि वो अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज के साथ रिलेशनशिप में था. प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार सुकेश ने अभिनेत्री जैकलीन और उसकी फैमिली10 करोड़ खर्च किए. वह चार बार जैकलीन से चेन्नई में मिला और चार्टर्ड प्लेन पर 8 करोड़ खर्च किए.


होली के मौके लिखे पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा है, “मैं सबसे शानदार, अद्भुत इंसान, मेरी जैकलीन को भी होली की शुभकामनाएं देता हूं. रंगों के इस त्योहार होली के इस मौके पर मैं आपसे वादा करता हूं कि आपके जो रंग फीके पड़ गए या गायब हो गए हैं, उन्हें 100 गुना करके आपको वापस करूंगा. इस साल पूरी चमक के साथ. मैं इसे सुनिश्चित करूंगा और यह मेरी जिम्मेदारी है.” सुकेश ने चिट्ठी में जैकलीन को संबोधित करते हुए लिखा है कि, ‘तुम जानती हो कि मैं तुम्हारे लिए किसी भी हद तक चला जाऊंगा बेबी गर्ल, मैं तुम्हें प्यार करता हूं, मुस्कुराती रहो.’

अपने शातिरपने की वजह से कई लोगों को ठगने वाले सुकेश ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि वह जैकलीन से प्यार करता है और वह चाहता है कि वो हमेशा हंसते रहे. सुकेश ने जैकलीन को संबोधित करते हुए कहा है कि तुम अच्छी तरह जानती हो कि मेरे लिए तुम क्या मायने रखती हो. जैकलीन को सुकेश ने लव यू प्रिसेंस कहा है. सुकेश ने अपने पत्र में अपने परिवार, अपने समर्थकों, अपने दोस्तों और उससे नफरत करने वालों को भी होली की शुभकामनाएं दी है.

Share:

Next Post

भोपाल सहित कई जगह बेमौसम बारिश के साथ ओले गिरे

Mon Mar 6 , 2023
भोपाल/रतलाम (Ratlam)। मध्यप्रदेश (MP) में अचानक इस समय मौसम ने करबट (the weather turned) ले ली है, करबट ऐसी कि सोमवार शाम को राजधानी भोपाल (Bhopal) सहित आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज दो घंटे तक रूकरूक कर बारिश (Rain) हुई। जिससे राजधानी तरबतर (Rajdhani Tarbatar) हो गई, जबकि कुछ जगह बारिश के […]