• img-fluid

    मुरैना की पहाड़गढ़ के जंगल में मिला सुखोई का एक इंजन, सर्च ऑपरेशन हुआ समाप्त

  • February 01, 2023

    मुरैना (Morena)। पहाड़गढ़ के जंगल (Pahargarh Forest) में लड़ाकू विमान मिराज व सुखोई (Miraj and Sukhoi) के दुर्घटनाग्रस्त होने के चौथे दिन वायुसेना के अधिकारियों का सर्च ऑपरेशन समाप्त (search operation finished) हुआ। खास बात यह रही कि सुखोई विमान का एक इंजन भी पहाडग़ढ़ के जंगल में मिला है। जिस स्थान पर मिराज का इंजन मिला था उससे करीब आधा कलोमीटर दूर सुखोई का इंजन मिला है। यह इंजन गहरी खाई में था, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद जांच दल के सदस्यों ने निकाला।

    मंगलवार को पहाडग़ढ़ के जंगलों में बिखरे समस्त मलबे को एकत्रित कर ले जाया गया। इसके साथ ही संभवत: वायुसेना का सर्च ऑपरेशन भी समाप्त हो गया। देर शाम सभी अधिकारी व जांच दल के सदस्य यहां से रवाना हो गए।

    उल्लेखनीय है कि पहाडगढ़ के जंगल में पिछले चार दिन से वायुसेना के जवान मिराज के समूचे भाग को एकत्रित नही कर पाये थे क्यों कि खोज में उन्हें काफी पाट्र्स जंगल में दूर दूर तक फैले मिले हैं। मंगलवार को जब वायुसेना के जांच के सदस्य खोजबीन कर रहे थे तब दल को जंगल की एक गहरी खाई में बड़ा हिस्सा दिखाई दिया। इसे सुखोई-30 का एक इंजन बताया जा रहा है। जिसे विगत दिवस निकालने की कोशिश सफल नहीं हो पाई। आज सुबह ग्वालियर एयरवेस से एक बड़ा दल पहाडगढ़ पहुंचा। तकनीकी व मशीनों के सहारे इस इंजन को निकाला गया। देर शाम तक इस इंजन को निकाला गया।



    विदित हो कि 28 जनवरी की सुबह ग्वालियर एयरवेस से मिराज 2000 तथा सुखोई-30 नियमित अभ्यास उड़ान पर थे। अज्ञात तकनीकी खामियों के कारण पहाडगढ़ के ऊपर यह दोनों विमान आपस में टकरा गये। जिससे सुखोई में आग लग गई और इसका एक बड़ा हिस्सा पहाडगढ़ के जंगलों में गिर गया वहीं विमान का अधिकांश भाग राजस्थान भरतपुर के जंगल में जा गिरा। जबकि मिराज का सम्पूर्ण हिस्सा पहाडगढ़ के जंगल में ही गिरा। विगत दिवस मिराज के मलवे से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर एक गहरी खाई में विमान का बडा हिस्सा दिखाई दिया। वायुसेना जांच दल ने इसे देखा तो मंगलवार को इसे निकालने की मशक्कत की गई। यह सुखोई-30 का एक इंजन बताया जा रहा है। सुखोई-30 में दो इंजन व दो पायलेट रहते हैं। दुर्घटना के बाद इसके दोनों पायलेट कॉकपिट से इजेक्ट होकर पैराशूट से जमीन पर आ गये थे। पहाडगढ़ व भरतपुर से ट्रकों व हेलीकॉप्टर से वायुसेना स्टेशन पर एकत्र किए गए विमानों के ब्लैक बॉक्स व कॉकपिट के पाट्र्स की बेंगलुरू स्थित फोरेंसिक लैब में जांच कराई जाएगी। एजेंसी/हिस

    Share:

    बंगाल में उद्योगपतियों के 12 ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा, 300 करोड़ की कर चोरी का मामला

    Wed Feb 1 , 2023
    कोलकाता। बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को कोलकाता व आसपास के क्षेत्रों में उद्योगपतियों के 12 ठिकानों पर छापा मारा। बताया जा रहा कि 300 करोड़ की कर चोरी के मामलों में यह कार्रवाई हाल ही में आयकर विभाग के छापे के आधार पर की गई। सूत्रों के मुताबिक, सुबह करीब सात बजे ईडी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved