टेक्‍नोलॉजी

CNG कार पर भारी पड़ सकता है गर्मी का मौसम, ऐसे करें देखभाल

नई दिल्ली। जेब पर बढ़ते खर्च को कम करने के लिए CNG वाहन अपनाने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ी है। लेकिन इसके बाद भी कुछ अहम सवाल हैं जो आम लोगों (common people) के जहन में रहते हैं। मसलन, गर्मी (for example, heat) के दिनों में सीएनजी वाहन का रखरखाव किस तरह से किया जाए। यहां हम आपको आसान टिप्स बता रहे हैं जिससे यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि सीएनजी वाहन ड्राइव करने के लिए हमेशा सुरक्षित है।

अपनी CNG कार को ज्यादा धूप पड़ने पर छाया वाली जगह पर पार्क करें। धूप में खड़ी CNG कार का केबिन बहुत गर्म हो जाना है जो कार के लिए बेहतर नहीं होता है। ऐसे में अच्छा होगा कि आप अपनी कार को धूप के सीधे संपर्क से दूर रखें। CNG सिलेंडर की जितनी क्षमता होती है उतनी गैस गर्मियों के मौसम में डलवाने से बचना चाहिए। CNG सिलेंडर फुल कराकर रखना खतरनाक होता है क्योंकि गर्म माहौल में थर्मल एक्सपैंड (thermal expand) होता है। तो याद रखे कि सिलेंडर की क्षमता से 1-2 किग्रा CNG कम भरवाएं।


CNG वाहनों की हाइड्रो टेस्टिंग (hydro testing) कराना बहुत महत्वपूर्ण होता है और अगर आपने 3 साल से ये टेस्ट नहीं कराया है जो इसे बिना लापरवाही करवाएं। गर्मियों में हाइड्रो टेस्टिंग ना करवाना आपके और आपकी कार के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। अगर कार का CNG सिलेंडर इस टेस्ट में फेल होता है तो इसे बदलवा लें। CNG किट का खास खयाल रखना होता है क्योंकि इसी मौसम में आग लगने की घटनाएं ज्यादा होती हैं, ऐसे में अगर CNG टैंक से गैस लीक होना बड़े हादसे का कारण बन सकता है। तो मैकेनिक के पास जाकर इस समस्या की जांच जरूर करवा लें।

गर्मियों में कार का इंजन जल्दी से गर्म हो जाता है, ऐसे में कूलेंट इसे ठंडा रखने का काम करता है और साथ ही इंजन सीज होने से बचाता है।इसलिए गर्मियों की मार से बचने के लिए कार में कूलेंट जरूर भरवा कर रखें नहीं तो आपको दिक्कत हो सकती है। गर्मियों में टायर जल्दी-जल्दी खराब होते हैं ऐसे में आपको गर्मियां शुरू होने से पहले ही चेक करवा लेना चाहिए कि आपका टायर ज्यादा पुराने तो नहीं है। अगर आपके टायर में कोई भी खराबी है तो उन्हें तुरंत बदलवाना समझदारी है।

ज्यादातर लोग गर्मी के मौसम की शुरुआत में एयर कंडीशन (AC) की सर्विसिंग नहीं कराते हैं और जब गर्मियां शुरू हो जाती हैं तब इसमें खराबी आने लगती है। ऐसे में यह केबिन को ठंडा नहीं करेगा और गर्मी से कार में बैठे लोगों को बड़ी परेशानी होगी। इसलिए आपको गर्मियां शुरू होने से पहले ही AC की सर्विसिंग कराएं, रेडिएटर की सफाई करवाएं और इसमें इस्तेमाल होने वाली गैस की भी जांच कराएं।

Share:

Next Post

मिस्र में खोजे गए पांच 4,000 साल पुराने प्राचीन मकबरे

Sun Mar 20 , 2022
काहिरा । मिस्र (Egypt) के पर्यटन और पुरावशेष मंत्रालय (Ministry of Tourism and Antiquities) ने काहिरा (Kahira) के दक्षिण-पश्चिम में सक्कारा पुरातात्विक स्थलों में (In Saqqara Archaeological Sites) 4,000 साल पुराने (4000-year-old) 5 प्राचीन मकबरों (5 Ancient Tombs) की खोज की (Discovered) घोषणा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को एक बयान में मंत्रालय के […]