खेल

विराट कोहली के बयानों पर सुनील गावस्कर ने घेरा गांगुली को

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली (Captain Virat Kohli) द्वारा पूर्व कप्तान के टी20 प्रारूप में भारत के कप्तान के पद से हटने के फैसले के बारे में सौरव गांगुली के बयान का खंडन करने के बाद पर्वू क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Parvu Cricketer Sunil Gavaskar) भी कूंद गए हैं उन्‍होंने कहा कि बीसीसीआई (BCCI) प्रमुख से पूछा जाना चाहिए कि ‘यह विसंगति क्यों है’।
बता दें कि कोहली ने खुलासा किया कि उन्हें किसी ने भी टी20 की कप्तानी छोड़ने से नहीं रोका था। अब इसको लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा है कि सौरव गांगुली से पूछा जाना चाहिए कि बयानों में यह अंतर क्यों है? कोहली ने कहा था कि टी20 कप्तानी छोड़ते समय मुझे किसी ने नहीं कहा कि कप्तानी मत छोड़ो. वहीं, गांगुली ने कहा कि कोहली से हमने रिक्वेस्ट की थी कि वह पद पर बने रहें।

गावस्कर ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि मुझे लगता है कि कोहली की यह टिप्पणी वास्तव में BCCI को तस्वीर में नहीं दर्शाती है। मुझे लगता है कि गांगुली वह व्यक्ति है, जिनसे पूछा जाना चाहिए कि उनको यह धारणा कहां से मिली कि उन्होंने कोहली को ऐसा संदेश दिया है। तो बस यही बात है। हां, वह बीसीसीआई अध्यक्ष हैं और उनसे जरूर पूछा जाना चाहिए कि यह अंतर क्यों है? आप जो कहना चाहते हैं और भारतीय कप्तान ने जो कहा है, उसमें अंतर के बारे में पूछने के लिए वह शायद सबसे अच्छे व्यक्ति हैं। सुनील गावस्कर ने यह भी कहा कि हमेशा कम्यूनिकेशन में साफ लाइन होने से मदद मिलती है। अब जो भी हुआ है, इससे आगे कम्यूनिकेशन साफ होना चाहिए और चयन समिति के चैयरमैन को आकर खिलाड़ी को बताना चाहिए कि क्यों चयन किया गया और क्यों नहीं।
बता दें कि विरराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा कि टी20 टीम की कप्तानी छोड़ते हुए मुझे किसी ने नहीं रोका और न ही बात की. इससे पहले सौरव गांगुली ने कहा था कि कोहली से टी20 कप्तानी छोड़ते समय कहा गया था कि वह इसे नहीं छोड़ें, लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद चयनकर्ताओं ने सफेद गेंद क्रिकेट के लिए एक कप्तान के सिद्धांत पर चलते हुए रोहित शर्मा को ककप्तान बना दिया। वहीं कप्तानी से हटाए जाने के बाद मेरी बल्लेबाजी पर बहुत ज्यादा असर नहीं देखने को मिलेगा. जब भी मैं इंडिया के लिए खेलता हूं तो मैं अपना सबकुछ देता हूं। जिस तरह से मैं भारत के लिए वनडे में अपना योगदान देता था, उसी तरह से देता रहूंगा। मैं वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हूं और पहले भी उपलब्ध था। मैं वनडे के लिए भी उपलब्ध हूं और हमेशा ही खेलना चाहता हूं। मैंने बोर्ड से कभी भी ब्रेक की बात नहीं कही. भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा जिसके बाद तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।

Share:

Next Post

सोशल मीडिया के चहेते बने आकाश, 5 लाख फालोअर्स

Thu Dec 16 , 2021
दयालु दादा यहां भी 2 नंबरी तो तीसरे स्थान पर सिलावट इंदौर। रोहित पचौरिया देव से महादेव पुस्तक लिख युवाओं को आध्यात्म का पाठ पढ़ाने वाले 38 वर्षीय युवा विधायक आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) ने राजनीति में आते ही तीन बार विधायक रह चुके कांग्रेस (Congress) के अश्विन जोशी (Ashwin Joshi) को पटकनी देकर सफलता […]