इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सोशल मीडिया के चहेते बने आकाश, 5 लाख फालोअर्स

दयालु दादा यहां भी 2 नंबरी तो तीसरे स्थान पर सिलावट
इंदौर। रोहित पचौरिया
देव से महादेव पुस्तक लिख युवाओं को आध्यात्म का पाठ पढ़ाने वाले 38 वर्षीय युवा विधायक आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) ने राजनीति में आते ही तीन बार विधायक रह चुके कांग्रेस (Congress) के अश्विन जोशी (Ashwin Joshi) को पटकनी देकर सफलता की ऐसी बल्लेबाजी की कि उनके चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया (social media)  पर सबसे सक्रिय भाजपाई विधायकों में आकाश विजयवर्गीय अव्वल पाए गए, वहीं उनके राजनीतिक गुरु दयालु दादा दूसरे नंबर तो मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट तीसरे नंबर पर सक्रिय हैं। कांग्रेस विधायकों में एक नंबर क्षेत्र के विधायक संजय शुक्ला सबसे अव्वल हैं।


सोशल मीडिया पर सक्रियता बनाने वाले विधायक आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya)के फेसबुक पर 3 ग्रुप सक्रिय हैं, जिन पर करीब 50 हजार लोग जुड़े हैं, वहीं फेसबुक पेज पर 2 लाख 95 हजार से अधिक की फॉलोअर्स संख्या विजयवर्गीय के पास है। ट्विटर पर भी 1 लाख 3 हजार से अधिक लोग तीन नम्बरी विधायक को फॉलो कर रहे हैं। इधर, इंस्टाग्राम पर आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) के नाम से तीन पेज दर्शाए जाते हैं, जिनमें उन्हें करीब 50 हजार से अधिक लोग फॉलो कर रहे हैं। इस तरह सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का जोड़ कर लिया जाए तो आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) की फॉलोअर्स संख्या लगभग 5 लाख के करीब पहुंचती है, जो इंदौर के भाजपाई विधायकों में सबसे अधिक है। सोशल मीडिया पर विजयवर्गीय के सक्रिय रहने की वजह यह है कि उनके पास युवा टीम का भंडार है। उन्होंने अपनी विधायकी के महज तीन सालों में जहां अपने क्षेत्र को कई विकास कार्यों की सौगात दिलाई, वहीं एक तगड़ी युवाओं की टीम तैयार की। आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) सोशल मीडिया (social media)  के जरिए ही लोगों की समस्याओं का निदान करने के साथ उन्हें योजनाओं कीजानकारी पहुंचाते हैं, इसलिए उनके फालोअर्स सर्वाधिक हैं।


4 लाख से ज्यादा फालोअर हैं दयालु दादा के
दादा यानी क्षेत्र क्र. 2 के विधायक रमेश मेंदोला (Ramesh Mendola) सोशल मीडिया पर भी दो नम्बर की पोजिशन पर हैं। यानी वे फॉलोअर्स बटोरने में आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) से कुछ ही अंक पीछे हैं। मेंदोला के नाम से 3 फेसबुक ग्रुप चल रहे हैं, जिसमें उनसे 17 हजार से अधिक सदस्य जुड़े हैं। फेसबुक पेज की बात करें तो 2 लाख 68 हजार से अधिक फॉलोअर्स दादा को फॉलो कर रहे हैं, वहीं ट्विटर पर 93 हजार फॉलोअर्स की संख्या के साथ इंस्टाग्राम पर 32 हजार लोग मेंदोला को फॉलो करते हैं, वहीं इंदौरी एप भोपू पर 55 इंदौरी दो नम्बरी विधायक से जुड़े हैं। कुल मिलाकर 4 लाख 10 हजार 700 से अधिक सोशल मीडिया पर दादा के चाहने वालों की संख्या हो चुकी है।)


तीसरे नम्बर पर सिलावट की सक्रियता
कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा का कमल थामकर सांवेर फतह करने वाले जल संसाधन मंत्री व सांवेर विधायक तुलसीराम सिलावट (Tulsi Silavat) की सोशल मीडिया (social media)  पर सक्रियता इन दिनों तीसरे स्थान पर है। एक हजारी सदस्यों के साथ जहां सिलावट के दो ग्रुप फेसबुक पर हैं, वहीं 2 लाख 36 हजार से अधिक लोग उन्हें फेसबुक (Facebook)  पेज पर फॉलो कर रहे हैं। इसी तरह 1 लाख 10 हजार 200 से अधिक की संख्या में उनके ट्विटर पर फॉलोअर्स तो हैं ही, वहीं इंस्टाग्राम (Instagram)पर सिलावट के नाम से 4 आईडी चल रही हैं, जिसमें उनके 13 हजार 500 से अधिक फॉलोअर्स हैं। कुल मिलाकर 3 लाख 61 हजार 400 से अधिक की संख्या में तुलसी सिलावट के फॉलोअर्स हैं।


कांग्रेस के इकलौते शहरी विधायक ने भी लगाया चौका…
जनता से जुड़े हर मामले में नम्बर वन बने रहने की चाह रखने वाले क्षेत्र क्र. 1 के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला इन दिनों सोशल मीडिया पर चौका लगा रहे हैं। यानी सोशल मीडिया की सक्रियता की आंकड़ेबाजी उन्हें चौथे नम्बर पर बता रही है। दरअसल, फेसबुक पेज पर उन्हें जहां 2 लाख 75 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं, वहीं 3 ग्रुप में लगभग 9 हजार सदस्य उनसे जुड़े हैं। इसी तरह इंस्टाग्राम पर जहां 12 हजार फॉलोअर्स उनके हैं, तो ट्विटर (Twitter ) पर 5 हजार से अधिक उन्हें फॉलो कर रहे हैं, वहीं भोपू पर 40 इंदौरी उनके फॉलोअर्स हैं। 3 लाख से अधिक संख्या के साथ शुक्ला चौथी पोजिशन पर हैं।


स्वच्छता का तमगा दिलाने वाली भाभी का सोशल मीडिया पर पंच
स्वच्छता में पहली बार इंदौर को नम्बर वन का तमगा दिलाने वाली भाभी यानी पूर्व महापौर मालिनी गौड़ ( Malini Gaur)सोशल मीडिया पर पंच लगा रही हैं। यानी उनका नम्बर भाजपाई विधायकों की फॉलोअर्स संख्या में पांचवे पायदान पर है। मालिनी गौड़ के फेसबुक पर वैसे तो 3 ग्रुप हैं, लेकिन उस पर मात्र 45 लोग ही जुड़े हैं। इधर फेसबुक पेज पर जरूर 82 हजार 100 प्लस फॉलोअर्स हैं। इसी तरह 42 हजार 100 से अधिक लोग ट्विटर पर श्रीमती गौड़ को फॉलो कर रहे हैं। इंदौरी एप भोपू पर भी उन्हें 40 इंदौरी पसंद कर ही रहे हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर 16 हजार फॉलोअर्स हैं। कुल मिलाकर भाभी को 1 लाख 24 हजार 300 से अधिक लोग सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहे हैं।


बाबा और दीदी दोनों फॉलोअर्स बटोरने में फिसड्डी
दीदी यानी महू विधायक उषा ठाकुर की सोशल मीडिया पर सक्रियता बहुत कम दर्शाई जाती है। उनके नाम से वैसे तो फेसबुक पर 6 आईडी चल रही हैं, लेकिन इन सब पर कुल 15 हजार 895 लोग ही उन्हें फॉलो करते हैं। ट्विटर की बात की जाए तो दीदी के 14 हजार 63 ही फॉलोअर्स मिलेंगे। इसी तरह भोपू पर तो उषा ठाकुर का खाता नहीं है, लेकिन इंस्टाग्राम पर मात्र 1 हजार 666 लोग ही उन्हें फॉलो करते हैं। इधर बाबा यानी पांच नम्बरी विधायक महेन्द्र हार्डिया की सक्रियता तो दीदी से भी कई गुना कम नजर आती है। उनके नाम से वैसे तो दो आईडी फेसबुक है, जिस पर उन्हें 4 हजार 402 लोग फॉलो करते हैं। इसमें से बाबा की एक आईडी 2015 के बाद से सक्रिय नहीं है, वहीं इंस्टाग्राम पर हार्डिया एक हजारी से कुछ ही अंक आगे हैं। इंदौरी एप भोपू पर बाबा को 41 शहरी फॉलो कर रहे हैं। इसी तरह ट्विटर पर 3 हजार 163 फॉलोअर्स विधायक के हैं। कुल मिलाकर बाबा अब तक 10 हजार का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। हालांकि जून-2018 में जब सोशल मीडिया को लेकर भाजपा संगठन ने जो पैमाना बनाया था, उसमें बाबा सबसे पहले खरे उतरे थे और उस सम्मेलन में उन्होंने जब लेखा-जोखा सौंपा था, उसे देख मौजूद लोग हक्के-बक्के रह गए थे।


सारे इंदौरी नेता एक तरफ… अकेले कैलाश विजयवर्गीय सब पर भारी…30 लाख फॉलोअर्स
वैसे तो आकाश विजयवर्गीय सोशल मीडिया पर सबसे अव्वल आते हुए अपने 5 लाख चहेतों को जोड़े हुए हैं , लेकिन उन्हें अभी अपने पिता की बराबरी करने में बरसों लगेंगे। राजनीति में कदम रखने से पहले ही स्कूटर काल से कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya) लोगों को ऑफलाइन साधने में माहिर हैं। शहर की गलियों से स्कूटर पर घूमते वक्त कोई अगर उन्हें आवाज लगाकर बुलाए तो वह रूककर उनके साथ ना सिर्फ गप्पे लड़ाते थे, बल्कि चाय की चुस्की का लुत्फ लेने में भी पीछे नहीं हटते। शायद इसी कला ने उन्हें राजनीति में कभी पीछे मुडक़र देखने नहीं दिया। सोशल मीडिया की बात करें तो इंदौर के सारे सोशल मीडिया (social media)  पर सक्रिय विधायकों व अन्य नेताओं के फॉलोअर्स को जोड़ लिया जाए तो भी विजयवर्गीय को पछाडऩा शायद मुश्किल हो। उन्हें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (Twitter ) पर लगभग 30 लाख से अधिक लोग फॉलो कर रहे हैं। अकेले इंस्टाग्राम पर ही विजयवर्गीय को 24 लाख 10 हजार के लगभग लोग फॉलो तो करते ही है, वहीं फेसबुक पेज पर 10 लाख 91 हजार के आसपास उन्हें फॉलो कर चुके हैं। इसी तरह ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 15 लाख 95 हजार से ज्यादा है। यही कारण है कि विजयवर्गीय की सोशल मीडिया पर एक पोस्ट या उनका एक ट्वीट हलचल मचाने के लिए काफी है।

Share:

Next Post

Bigg Boss 15: Tejasvee Prakaash से Karan Kundra होना चाहते हैं दूर, ये है सबसे बड़ा कारण

Thu Dec 16 , 2021
डेस्क। बिग बॉस 15 में इस वक्त अगर कोई सबसे ज्यादा चर्चा में है तो वो हैं करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश। जहां पिछले कई सीजन्स में हमने देखा है कि घर में कई रिश्ते बनें और बड़ी मजबूती के साथ एक-दूजे के लिए खड़े रहे तो वहीं दूसरी तरफ इस सीजन में करण कुंद्रा […]