मनोरंजन

सुनील शेट्टी के खोला अपनी जिंदगी का बड़ा राज, बताया कैसे बने बॉलीवुड के एक्शन हीरो

मुंबई (Mumbai) । बॉलीवुड (Bollywood) के फिट एक्टर्स की लिस्ट अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बिना अधूरी कही जा सकती है। सुनील शेट्टी को देखकर उनकी उम्र का पता लगाना नामुमकिन होता है। 61 वर्ष के सुनील शेट्टी सिनेमाई दुनिया में काफी एक्टिव हैं और न सिर्फ बॉलीवुड की फिल्में और वेब सीरीज (web series) बल्कि वो साउथ की फिल्मों में भी खूब परफॉर्म कर रहे हैं। ऐसे में अब सुनील शेट्टी, ‘कुमिते वन वॉरियर हंट’ (Kumite 1 Warrior Hunt) शो को होस्ट करते नजर आएंगे। शो के बारे में बात करते हुए सुनील शेट्टी ने उनके एक्शन का भी राज खोला।

कुमिते 1 वॉरियर हंट को होस्ट करेंगे सुनील
Mx Player की वेब सीरीज ‘धारावी बैंक’ के बाद इस बार बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी एमएमए रियलिटी शो ‘Kumite 1 Warrior Hunt’ लेकर आ रहे हैं। बीते दिनों इस शो का शानदार ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसमें सुनील शेट्टी मुख्य भूमिका निभाते यानी शो को होस्ट करते दिखे थे। हाल ही में सुनील शेट्टी ने बताया कि हमेशा से ही उनकी छवि एक एक्शन हीरो की रही है और वह मार्शल आर्ट सीखते हुए बड़े हुए हैं। सुनील शेट्टी ने बताया कि वह मार्शल आर्ट्स सीखते हुए बड़े हुए हैं और यही एक ऐसी चीज है, जिसने उन्हें हिंदी सिनेमा में एक एक्शन हीरो की छवि और मौका दिया।


मार्शल आर्ट्स को क्रेडिट देते हैं सुनील
सुनील शेट्टी, मार्शल आर्ट्स को ही इसका श्रेय देते हैं और आगे कहते हैं, ‘मैं कुश्ती, कुश्ती, कुश्ती, कुश्ती कहता रहता हूं, क्योंकि यह हथियाने के बारे में है, ताकत के बारे में कम, बल्कि पकड़ के बारे में है और इसलिए मैं हार न मानने वाले दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करता हूं। मुझे लगा कि मुझे कुछ वर्षों में अपने करियर के इस पड़ाव पर कुछ ऐसा शुरू करने की जरूरत है जो मैंने काम भी नहीं किया। मैं वापस देना चाहता था, और मैं बड़े पैमाने पर वापस देना चाहता था।’

भारत के पास इतना कुछ है…
सुनील ने आगे कहा,’यह शो छोटे शहरों की प्रतिभाओं को निखारने का एक तरीका है, भारत के पास इतना कुछ है, लेकिन लोगों को मौका नहीं मिलता। तो मेरे लिए, यह इन बच्चों के लिए एक अवसर और बदलाव लाने के लिए है। मैं हर एक के लिए रोता हूं और मैं हर एक के लिए ताली बजाता हूं। यह सुंदरता के बारे में अधिक है, यह खेल के लिए प्यार और जुनून है, और मैं उनसे प्रेरणा भी लेता हूं।’

12 फरवरी को रिलीज होगी सीरीज
आखिर में सुनील ने कहा, ‘यह तो बस शुरुआत है और उम्मीद है कि ‘कुमिते 1 वारियर हंट’ बेहतर होगा। मैं खली भाई (द ग्रेट खली) को ‘लिटिल जेंटल जाइंट’ कहता हूं और हमें उनके जैसे लोगों को आगे आने और इस तरह के खेलों का समर्थन करने की जरुरत है।’ बता दें कि ‘कुमिते 1 वारियर हंट’ में 16 शीर्ष पुरुष और महिला एमएमए एथलीट एक खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे, जबकि प्रसिद्ध एमएमए कोच- भरत खंडारे और पवन मान द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। छह एपिसोड की यह सीरीज 12 फरवरी को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी।

Share:

Next Post

सीरिया में 53 लाख लोगों के बेघर होने का संकट, भूकंप के बाद हर तरफ मची तबाही

Sat Feb 11 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । तुर्किए (Turkey) और सीरिया में भूकंप (Earthquake) से तबाही के बीच माहौल पूरी तरह से गमगीन है. मलबे के ढेर और उसमें दबे लोगों को निकालने का काम लगातार जारी है. विनाशकारी भूकंप में बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं और हजारों घर जमींदोज हो गए. भीषण आपदा में […]