देश

सनी लियोनी बनी टॉपर, मचा बवाल


कोलकाता। यहां के एक कॉलेज में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के दौरान उस समय बवाल मच गया, जब प्रवेश सूची में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सनी लियोनी का नाम टॉपर की सूची में शामिल किया गया। इतना ही नहीं, नाम के आगे रोल नंबर और उनका आईडी भी था। सूची में कक्षा 12वीं में सनी लियोनी को 400 में से 400 अंक दिए गए। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि यह किसी की शरारत है।
एक कॉलेज की बीए में प्रवेश के लिए जारी पहली मेरिट लिस्ट में सबसे ऊपर सनी लियोनी का नाम दिया गया। यह सब आशुतोष कॉलेज की बीए में प्रवेश के लिए जारी की गई लिस्ट में हुआ, जो वेबसाइट पर थी। वेबसाइट पर शेयर की गई सूची में नाम के साथ एप्लीकेशन आईडी और रोल नंबर भी थे। लिस्ट में सनी को कक्षा 12 बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ चार विषयों में 400 या पूर्ण अंक दिए गए हैं। इस बारे में कॉलेज के एक अधिकारी का कहना है कि यह किसी की शरारत है। उन्होंने कहा कि यह शरारत का काम है, क्योंकि किसी ने जानबूझकर लियोनी के नाम को टाइप करने के लिए गलत आवेदन भेजा। हमने संबंधित विभाग से इसे सही करने के लिए कहा है। हम इस घटना की जांच भी करेंगे। इस घटना से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं।

Share:

Next Post

बहुचर्चित डब्बा कारोबारी की गिरफ्त में भी रहा एप्पल हॉस्पिटल

Fri Aug 28 , 2020
अग्निबाणखुलासा… डेढ़ साल जेल में रहा… करोड़ों रुपए का किया निवेश… कुल 35 हैं शेयर होल्डर इंदौर। 22 दिन कोरोना मरीज को भर्ती रख 6 लाख का बिल थमाने वाला निजी हॉस्पिटल एप्पल सुर्खियों में है, जिस पर प्रशासन ने छापा डालकर कई तरह की अनियमितताएं पकड़ी और नोटिस भी थमाया। इस हॉस्पिटल में 35 […]