जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

जबलपुर-इंदौर के बीच शनिवार से चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस

जबलपुर। रेल मंत्रालय द्वारा जबलपुर-इंदौर-जबलपुर के बीच शनिवार, 05 सितम्बर से अगली सूचना तक प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

भोपाल रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 02292 जबलपुर-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस शनिवार, 05 सितम्बर से अगली सूचना तक प्रतिदिन जबलपुर से रात्रि 11.50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.55 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02291 इंदौर-जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस रविवार, 06 सितम्बर से अगली सूचना तक प्रतिदिन इंदौर स्टेशन से रात 7.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5.35 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
यह ट्रेन रास्ते में मदनमहल, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, शुजालपुर, मक्सी और देवास स्टेशनों पर हाल्ट लेते हुए चलेगी। इस ट्रेन में 01 प्रथम वातानुकूलित श्रेणी, 02 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 04 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।

Share:

Next Post

जबलपुर मेडिकल कॉलेज की दूसरी मंजिल से कूदा कोरोना मरीज, मौके पर मौत

Fri Sep 4 , 2020
जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में शुक्रवार को एक कोरोना पीडि़त मरीज शहर के मेडिकल कॉलेज के कोविड केयर सेटर की दूसरी मंजिल से नीचे कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया। पुलिस के अनुसार, शहर […]