जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

जबलपुर मेडिकल कॉलेज की दूसरी मंजिल से कूदा कोरोना मरीज, मौके पर मौत

जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में शुक्रवार को एक कोरोना पीडि़त मरीज शहर के मेडिकल कॉलेज के कोविड केयर सेटर की दूसरी मंजिल से नीचे कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया।
पुलिस के अनुसार, शहर के शासकीय सुपर स्पेशियलटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना पीडि़त 64 वर्षीय प्रमोद सोनकर ने शुक्रवार सुबह दूसरी मंजिल से छलांग दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि प्रमोद को कोरोना संक्रमित पाये जाने पर उपचार के लिए गत एक सितम्बर को मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया था। पुलिस ने सूचना मिलने पर प्रकरण कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की।
बता दें कि जबलपुर मेडिकल कॉलेज में कोविड केयर सेंटर में बरती जा रही लापरवाही के कारण मरीज इस तरह के कदम उठा रहे हैं। इससे पहले भी दो बार ऐसी घटनाएं  हो चुकी हैं। कुछ दिन पहले एक मरीज ने दूसरी मंजिल से कूदने का प्रयास किया था, लेकिन उसे वहां मौजूद स्टाफ ने पकड़ लिया था, जबकि एक मरीज ने यहां से भागने का प्रयास किया था। लगातार हो रही इन घटनाओं से मेडिकल कालेज प्रबंधन सवालों के घेरे में है। एजेंसी/(हि.स.)
Share:

Next Post

रिया के भाई सौविक चक्रवर्ती ने ड्रग लेने की बात मानी

Fri Sep 4 , 2020
सैमुअल मिरांडा ने भी उगले राज, पूछताछ में बताया, हां सुशांत के लिए खरीदता था ड्रग मुंबई बॉलीवुड के सबसे युवा एवं मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के तथाकथित सुसाइड केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद इसकी पूरी जांच पड़ताल एनसीबी की अलग-अलग टीम एक साथ कर रही हैं। आज सुबह एनसीबी की […]