बड़ी खबर

टीकाकरण को लेकर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट ये कही बड़ी बात, आप भी जानें…

नई दिल्‍ली । देश (Bharat) में कोरोना (Corona) की बढ़ती रफ्तार के बीच टीकाकरण (Vaccination) भी तेजी से चल रहा है। इसी बीच केंद्र (Central Government) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को बताया कि किसी व्यक्ति की सहमति के बिना उसका जबरन टीकाकरण नहीं किया जा सकता है। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-19 टीकाकरण दिशा-निर्देशों में किसी व्यक्ति की सहमति के बिना उसका जबरन टीकाकरण कराने की बात नहीं की गई है।

दिव्यांगजनों को टीकाकरण प्रमाणपत्र दिखाने से छूट देने के मुद्दे पर केंद्र ने शीर्ष अदालत से कहा कि उसने ऐसी कोई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी नहीं की है, जो किसी मकसद के लिए टीकाकरण प्रमाणपत्र साथ रखने को अनिवार्य बनाती हो। केंद्र ने यह बात अपने हलफनामे में गैर सरकारी संगठन इवारा फाउंडेशन की एक याचिका के जवाब में दायर की। याचिका में घर-घर जाकर प्राथमिकता के आधार पर दिव्यांगजनों का टीकाकरण किए जाने का अनुरोध किया गया है।



हलफनामे में कहा गया है, ‘‘भारत सरकार और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश संबंधित व्यक्ति की सहमति प्राप्त किए बिना जबरन टीकाकरण की परिकल्पना नहीं करते हैं।” केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दायर हलफनामे में कहा गया है, “मौजूदा महामारी की स्थिति को देखते हुए कोविड-19 के लिए टीकाकरण सार्वजनिक हित में है।”

मंत्रालय ने कहा कि “विभिन्न प्रिंट और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से यह विधिवत सलाह दी जाती है, विज्ञापित और संप्रेषित किया जाता है कि सभी नागरिकों को टीकाकरण करवाना चाहिए। इसकी सुविधा के लिए प्रणालियों और प्रक्रियाओं को डिजाइन किया गया है।” हालांकि केंद्र ने यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति को उनकी इच्छा के खिलाफ टीकाकरण के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है।

Share:

Next Post

अमेरिका में बंधक ड्रामा खत्‍म, सुरक्षाबलों ने आतंकी को मार गिराया, सामने आ रहा पाकिस्‍तानी कनेक्‍शन

Mon Jan 17 , 2022
वॉशिंगटन। अमेरिका के टेक्सास (Texas of America) में यहूदियों को बंधक बनाए जाने की घटना (Texas Hostage Incident) के बाद आतंकवाद (Terrorism) को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) की भूमिका जांच के घेरे में आ गई है. शनिवार सुबह टेक्सास के सिनेगॉग में पाकिस्तानी-अमेरिकन न्यूरो साइंटिस्ट आफिया सिद्दीकी (Aafia Siddiqui) को रिहा (released) कराने की मांग को […]