भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

सर्वे, अभी चुनाव हुए तो, प्रदेश में फिर शिवराज सरकार

  • भाजपा 119 तो कांग्रेस जीत सकती है 98 सीटें

भोपाल। मध्यप्रदेश में अगर अभी विधानसभा चुनाव कराए जाएं तो फिर से शिवराज सरकार का आना तय है। एक निजी न्यूज चैनल द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार अभी चुनाव हुए तो विधानसभा की 230 सीटों में से 199 सीटें भाजपा की झोली में जाती दिखाई दे रही हैं, वहीं विपक्षी दल कांग्रेस सत्ता में वापसी से काफी दूर है। कांग्रेस को सिर्फ 98 सीटों पर जीत मिल सकती है। 13 सीटों पर अन्य जीत दर्ज कर सकते हैं।


गौरतलब है कि मप्र में विधानसभा चुनाव 2023 में होना हैं। इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 114 तो भाजपा को 109 सीटें मिली थीं। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को 15 माह के अंदर ही बागी सिंधिया गुट ने गिरा दिया और फिर से शिवराज सरकार बन गई थी।

5 अगस्त को कांग्रेस का देशव्यापी हल्लाबोल
महंगाई, जीएसटी और अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस 5 अगस्त को देशभर में मोदी सरकार के खिलाफ हल्लाबोल प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन के दौरान जगह-जगह धरना दिया जाएगा। पार्टी के बड़े नेता प्रधानमंत्री आवास का घेराव भी करेंगे।

Share:

Next Post

3 साल से भटक रहा आवेदक, जिस खाते में पैसा गया उसने बंद कर दिया अकाउंट

Sun Jul 31 , 2022
इंदौर।  कांजीलाल दामके निवासी राजेंद्र नगर की बेटी का विवाह 2019 में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (Chief Minister Kanyadan Yojna) के तहत हुआ, लेकिन आज तक 52 हजार की प्रोत्साहन राशि (incentive amount) नहीं मिल सकी। 3 साल तक अधिकारियों से आश्वासन मिला और अब पता चला कि राशि गलत खाते में डाल दी गई। जिसके […]