इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : सुभाष मार्ग की नपती के साथ मकानों का सर्वे शुरू

  • दोनों छोर पर 300 से ज्यादा मकानों की पड़ताल कर फिर निशान लगाने की कार्रवाई शुरू

इंदौर। नगर निगम (municipal Corporation) ने जिंसी से रामबाग तक सुभाष मार्ग की सडक़ (Jinsi to Rambagh) की नपती का काम फिर से शुरू कर दिया है। पिछले तीन दिनों से वहां शेष बचे मकानों का सर्वे किया जा रहा है और 100 फीट चौड़ी सडक़ के लिए कितना हिस्सा टूट रहा है, इसके लाल निशान लगाए जा रहे हैं।

कुछ महीनों पहले भी निगम ने सुभाष मार्ग (Subhash Marg) पर नपती और निशान लगाने की कार्रवाई की थी, लेकिन रामबाग से भोई मोहल्ला (Bhoi Mohalla) तक कार्रवाई के दौरान लोगों का हंगामा शुरू हो गया था और रहवासियों ने अपने स्तर पर विरोध दर्ज करा दिया था। निगम उक्त क्षेत्र में 100 फीट चौड़ी सडक़ बनाना चाहता है, जबकि रहवासी 80 फीट सडक़ के पक्ष में हैं और इस मामले को लेकर जनप्रतिनिधियों से लेकर निगम के आला अफसरों से मिल चुके हैं। पिछले तीन दिनों से नगर निगम ने फिर सुभाष मार्ग पर 100 फीट चौड़ी सडक़ के मान से नपती का काम शुरू कर दिया हैै।


नपती शुरू होते ही रहवासियों में फिर से हडक़ंप मच गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी ने बताया कि सुभाष मार्ग की सडक़ पर दोनों छोर पर 300 से ज्यादा मकानों, दुकानों के हिस्से बाधक हैं। इसके साथ-साथ कुछ धर्मस्थल और बड़े व्यावसायिक संस्थान भी हैं। निगम ने कुछ दिनों पहले रामबाग से इमली बाजार चौराहे तक नपती का काम पूरा कर लिया था। शेष बचे हिस्सों में फिर से यह काम शुरू किया गया है। उनके मुताबिक कई हिस्सों में सडक़ पर कर्व होने के कारण वहां से तीन से चार बार पड़ताल करना पड़ी। यह कार्रवाई डेढ़ से दो सप्ताह तक और चलेगी। उसके बाद आला अधिकारियों के निर्देश पर बाधाओं को हटाने के मामले को लेकर निगम द्वारा नोटिस जारी किए जाएंगे।

Share:

Next Post

Rajkumar Santoshi को चेक बाउंस केस में कोर्ट ने सुनाई 1 साल की सजा, जानें पूरा मामला

Mon Apr 4 , 2022
मुंबई: फिल्म निर्माता और निर्देशक राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) को साढ़े 22 लाख रुपए के चेक बाउंस केस (Cheque Bounce Case) में कोर्ट ने दोषी करार दिया है और 1 साल की सजा सुनाई है. चेक बाउंस केस पर सुनवाई करते हुए वरिष्ठ दीवानी न्यायाधीश एनएच वासवेलिया की अदालत ने यह भी कहा है कि […]