खेल

सूर्यकुमार यादव के खेलने पर सस्पेंस, कोच के बयान ने बढ़ाई मुंबई इंडियंस के फैंस की धड़कन!

डेस्क: IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। वहीं, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम अपना पहला मैच 24 मार्च को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ खेलेगी। इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस की टेंशन बढ़ गई है। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस मैच में खेलेंगे या नहीं ये अभी तक साफ नहीं हो सका है। चोट के कारण उन्होंने इस साल एक भी मैच नहीं खेला है।

सूर्यकुमार यादव टखने की सर्जरी के बाद बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन आईपीएल के आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस के पहले मैच के लिए उनकी उपलब्धता संदिग्ध है। सूर्या आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज हैं। वह वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन अभी तक उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए क्लीन चिट नहीं मिली है।


मुंबई इंडियंस के हेड कोच मार्क बाउचर ने सूर्यकुमार यादव पर बड़ा बयान दिया है। मार्क बाउचर का कहना है कि सूर्यकुमार पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से अपडेट मिलने का इंतजार है। ऐसे में माना जा रहा है कि वह पहले मैच में खेलने से चूक सकते हैं। मार्क बाउचर ने कहा कि हम बीसीसीआई से सूर्यकुमार पर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। हम हमेशा फिटनेस के इशूज से घिरे रहे हैं। लेकिन हमारे पास एक वर्ल्ड क्लास मेडिकल टीम है जो इन सभी को संभालती है। हमें अपनी मेडिकल टीम पर भरोसा है कि वे सही काम कर रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव मुंबई के सबसे अहम बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके नाम 60 T20I मैचों में चार शतक और 171 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 2,141 रन है। वहीं, आईपीएल में भी उनका बल्ला जमकर चलता है। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 139 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 32.17 की औसत और 1 शतक की मदद से 3249 रन बनाए हैं।

Share:

Next Post

शक्ति की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Mon Mar 18 , 2024
जगतियाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि शक्ति की रक्षा के लिए (To Protect Power) जान की बाजी लगा दूंगा (I will Risk My Life) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना के जगतियाल में रैली में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी लड़ाई शक्ति के […]