इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दोनों डकैतियों में मजदूरों के घर बदमाशों के रुकने का शक

जानकारी नहीं देने वाले ठेकेदारों पर गिरी गाज, 11 पर केस

इंदौर। शहर में पंद्रह दिन के अंदर दो डकैतियां (robberies) होने के बाद पुलिस हरकत में आई और कल मजदूरों की जानकारी नहीं देने वाले 11 ठेकेदारों के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस (Police) को अंदेशा है कि दोनों डकैतियों के आरोपी मजदूरों के घर ही रुके थे।


कनाडिय़ा थाना क्षेत्र में बैंडवाले वकील डांगी और बाणगंगा में लंदन विला में रहने वाले इंडियन ऑइल के मैनेजर पुष्पेंद्रसिंह (Indian Oil Manager Pushpendra Singh) के यहां डकैती हुई थी। दोनों मामलों में पुलिस अब तक आरोपियों को नहीं पकड़ सकी है। दोनों मामलों में पुलिस को फुटेज तो मिले हैं, लेकिन बदमाश कहां से और किस वाहन से आए पता नहीं चल सका। लंदन विला में बदमाश मैनेजर की कार ले गए थे, जो सरदारपुर के पास मिली। दोनों डकैतियों का तरीका और सरदारपुर में कार मिलने से आदिवासी गिरोह पर शक है। पुलिस को अंदेशा है कि ये बदमाश इंदौर में अपने रिश्तेदार मजदूरों के यहां रुके थे। इसके चलते पुलिस ने कल से ठेकेदारों पर शिकंजा कसना शुरू किया है। कल बाणगंगा में छह ठेकेदार रामजी राठौर, मनोहर लाहिया, भादर खान, दलसिंह और संतोष पंडित के खिलाफ धारा 188 में केस दर्ज किया गया, जबकि हीरानगर में श्रीचंद जाधव व साबिर पटेल पर केस दर्ज किया गया। वहीं लसूडिय़ा में तीन ठेकेदारों पर आज सुबह केस दर्ज किया गया।

Share:

Next Post

इंदौर से बाली जाना होगा सस्ता और आसान

Tue Feb 27 , 2024
हर साल हजारों पर्यटक जाते हैं इंडोनेशिया, इंडिगो 29 मार्च से शुरू करेगा बैंगलुरु से बाली की फ्लाइट, इंदौर को दिया कनेक्शन अब तक सिर्फ विस्तारा की फ्लाइट इस रूट पर देती है कनेक्टिविटी इंदौर, विकाससिंह राठौर। प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण देश इंडोनेशिया के सबसे खूबसूरत द्वीप राज्य बाली घूमने जाने वालों के लिए अच्छी […]