बड़ी खबर

दिल्‍ली के सीमापुरी में घर से मिला संदिग्ध बैग, विस्‍फोटक होने का शक, NSG को दी गई सूचना


नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को दोपहर एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैग दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके में सड़क पर मिला, जिसकी जानकारी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) को दे दी गई है। बैग से लोगों को दूर रहने के लिए कहा गया है, वहीं उसमें विस्फोटक होने की आशंका के साथ उचित सुरक्षा सावधानियां बरती जा रही हैं। इस मामले में दिल्ली पुलिया जरूरी प्रक्रिया कर रही है, और अधिक जानकारी मिलने का इंतजार है।


गौरतलब है कि नए साल में राजधानी में संदिग्ध बैग मिलने की यह दूसरी घटना है, इससे पहले 19 जनवरी को दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में दो संदिग्ध बैग मिले थे। मामला गणतंत्र दिवस से ठीक पहले का था, इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम के चलते बैग को लेकर एजेंसियां हरकत में आ गईं थी। डीसीपी (पूर्वी) प्रियंका कश्यप ने बताया था कि दो अज्ञात बैग्स के संबंध में पीसीआर को कॉल आई थी। जिसके बाद तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया। तुरंत बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया, लेकिन जब उन्होंने बैग खोला तो उसमें कुछ भी संदिग्ध चीज नहीं थी।

Share:

Next Post

सपा संरक्षक मुलायम पहुंचे करहल, बेटे अखिलेश के लिए मांगे वोट

Thu Feb 17 , 2022
मैनपुरी । मैनपुरी (Mainpuri) के हाई प्रोफाइल हो चुके चुनाव में गुरुवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह (SP Patron Mulayam singh) पहुंचे (Reached) । उन्होंने जनता से अपील (Appeal to the Public) करते हुए कहा कि करहल (Karhal) से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को भारी वोटों से जिताने का काम करें (Work to Win with […]