व्‍यापार

शुरुआती गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार, दोनों सूचकांक तेजी के साथ हुए बंद

मुम्बई। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शुरूआती गिरावट के बाद शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बाजार में उछाल देखने को मिली और अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 222.13 अंक (0.43 फीसदी) ऊपर 51531.52 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66.80 अंक यानी 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 15173.30 के स्तर पर बंद हुआ। 

आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 143.55 अंक (0.28 फीसदी) की गिरावट के साथ 51165.84 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 33.25 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 15073.25 के स्तर पर खुला था। दिनभर कारोबार में उतार चढ़ाव देखने को मिला और दोनों प्रमुख सूचकांक अंत में बढ़त हासिल करने में सफल रहे।


दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, रिलायंस, सन फार्मा, अडाणी पोर्ट्स और गेल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इचर मोटर्स, एल एंड टी, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया और टाइटन के शेयर लाल निशान पर बंद हुए, जबकि सेक्टोरियल इंडेक्स पर बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, मीडिया, रियल्टी और पीएसयू बैंक लाल निशान पर बंद हुए। वहीं प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी, मेटल, आईटी और फार्मा हरे निशान पर बंद हुए।

बता दें कि बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 19.69 अंक (0.04 फीसदी) नीचे 51309.39 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 2.80 अंक यानी 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 15106.50 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Share:

Next Post

पैर की नस चढ़ने पर करें ये उपाय, तुरंत मिलेगा आराम

Thu Feb 11 , 2021
आज के समय में कई मानव जीवन के स्‍वस्‍थ्‍य से संबंधित कई प्रकार की समस्‍याएं जिनमें एक है पैर की नस चढ़ जाना लेकिन यह एक आम समस्‍या है। आप तो जानतें ही हैं कि पैर की नस चढ़ (Leg jitters) जानें पर असहनीय दर्द होता है। नस चढ़ने से मांसपेशियों (Muscles) में खिंचाव महसूस […]