टेक्‍नोलॉजी

Suzuki Hayabusa की यह दमदार बाइक इन आकर्षक फीचर्स के साथ हो चुकी है लांच

आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में आटो मोबाइल सेक्‍टर में एक से बढ़कर एक बाइक (Bike) लांच की जा रही है । आटो मोबाइल कंपनी कंपनी सुजुकी ने हाल ही में Hayabusa 2021 को 5 फरवरी को शानदार फीचर्स के साथ लांच कर दिया गया है । आपको बता दें कि इस बाइक की हमेशा से ग्लोबली (Globally) काफी हाई डिमांड रहती है, जिस वजह से कंपनी ने इसको देखते ही इस बाइक को लांच किया है ।

इस महीने के अंत तक शुरुआत में इसे यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके बाद, इस रेसर बाइक को जापान और उत्तरी अमेरिका में लॉन्च कर दिया जाएगा। वहीं भारत की बात करें तो इसे कंपनी इस साल के मध्य तक देश में पेश कर सकती है।

पिछले मॉडल की Hayabusa का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर अपने ट्विन-पॉड लेआउट के साथ काफी पसंद किया जाने वाला था। इसी बात का ध्यान रखते हुए कंपनी ने 2021 हायाबुसा के इसी डिजाइन को बरकरार रखते हुए एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। अब इसके दो एनालॉग डायल के बीच में TFT डिस्प्ले मिलता है। नई Hayabusa के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में राइडर मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंबिएंट टेम्परेचर और लीन एंगल जैसी कई इंफोर्मेंशन देखने को मिलेंगी। इनके माध्यम से बाइक में टॉगल करने के लिए, स्विचगियर को भी अपडेट किया गया है।



खास फीचर्स (Special features) :
2021 Hayabusa कंपनी के Suzuki Intelligent Ride System (S.I.R.S.) के साथ आएगी। इसकी मदद से राइडर को 5 राइडिंग मोड्स, पावर मोड सेलेक्टर, इंजन ब्रेक कंट्रोल, बाई डायरेक्शनल क्विक शिफ्ट सिस्टम (By directional quick shift system) और एंटी लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम भी मिलता है। इस बाइक में 1,340cc इनलाइन फोर-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो यूरो 5 एमिशन नॉर्म्स (Emission norms) के साथ आएगा और 187.7bhp की मैक्सिमम पावर (Maximum power) पर 150Nm का पीक टॉर्क जेनरेट (Torque generated) करने में सक्षम होगा। इस इंजन में राइड-बाय-वायर इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल सिस्टम (Electronic throttle system) दिया गया है साथ ही साथ रिवाइज्ड इंटेक और एग्जॉस्ट मेकेनिज़्म (Exhaust mechanism) भी दिया गया है। नए सेटअप का उद्देश्य निम्न और मध्य-सीमा में उन्नत आउटपुट और टॉर्क को पेश करना है।

मिलेगा नया लुक (Will get a new look)
Suzuki Hayabusa के लुक में कंपनी ने लंबे समय तक कोई बदलाव नहीं किया था। लेकिन कंपनी ने 2021 में पेश की गई नई हायाबूसा (Hayabusa ) के लुक में काफी बदलाव किया है। अब बाइक अब पहले के मुकाबले काफी मार्डन लग रही है, इसमें एलईडी लाइटिंग, स्प्लिट टेल लैंप, इंटरीग्रेटेड इंडीकेटर्स (Integrated indicators) और इंप्रूव बॉडीवर्क किया गया है। नई Hayabusa अब पहले से ज्यादा अग्रेसिव और मस्क्यूलर नज़र आ रही है। बता दें भारत में भी Hayabusa के लाखों प्रशंसक हैं। बता दें देश में इस बाइक को साल 2003 में आई फिल्म ‘धूम’ से काफी लोकप्रियता मिली थी। फिल्म के लीड एक्टर जॉन अब्राहम ने इस सुपर बाइक को चलाया था।

Share:

Next Post

Samsung Galaxy F62 स्‍मार्टफोन जबरदस्‍त फीचर्स के साथ जल्‍द होगा लांच

Sun Feb 7 , 2021
टेक कंपनी सैमसंग (Samsung ) ने हाल ही में अपने M-सीरीज का लेटेस्‍ट व दमदार स्मार्टफोन लांच किया है । अब संभावना है कि सेमसंग (Samsung ) F-सीरीज के दमदार स्‍मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है। उम्‍मीद है कि कंपनी इस महीने के आखिरी में सैमसंग F62 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन […]