व्‍यापार

एसवीसी बैंक अपने सभी कर्मचारियों को कोरोना टीका लगवाने का खर्च वहन करेगा

 

मुंबई। एसवीसी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (एसवीसी बैंक) ने अपने सभी कर्मचारियों को कोविड-19 के दोनों टीके लगवाने का खर्च वहन करने की घोषणा की है। इससे 11 राज्यों में मौजूद बैंक के 2500 से ज्यादा कर्मचारियों को लाभ होगा।

एसवीसी बैंक के चेयरमैन दुर्गेश एस. चंदावरकर के अनुसार बीते 12 महीनों में महामारी के दौरान हमारे कर्मचारियों ने धैर्य और साहस का प्रदर्शन करते हुए तमाम कठिनाइयों के बावजूद बैंक के ग्राहकों को निरंतर सेवाएं प्रदान की हैं। अपने कर्मचारियों की बहादुरी को सलाम करते हुए आभार स्वरूप उनके लिए यह कदम उठाने का एसवीसी बैंक ने फैसला किया है। सभी कर्मचारियों को कोविड-19 के दोनों टीके लगाए जाएंगे। हमारे कर्मचारी इस महामारी के खिलाफ लड़ाई जारी रखे हुए हैं और उन्हें सुरक्षित व स्वस्थ रखने के लिए हम भी अपना काम कर रहे हैं। साथ ही भारत को कोविड-19 मुक्त बनाने के सरकार के मिशन में भी सहयोग दे रहे हैं।


देश कोविड-19 की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। देश के कई हिस्सों में लाॅकडाउन किया जा रहा है। इस मुश्किल दौर में भारत की अर्थव्यवस्था को सबल बनाए रखने के लिए बैंकिंग उद्योग महत्वपूर्ण भूमिका निभाना जारी रखेगा। ये बैंकर अपने घरों से भी काम करते हैं और बैंक शाखाओं से भी – सभी बैंकर यह सुनिश्चित करते हैं कि जिन ग्राहकों ने उन पर भरोसा किया है उन्हें उनकी वित्तीय जरूरतों के लिए वक्त पर सपोर्ट मिले।

Share:

Next Post

चुनाव आयोग ने लिए सख्‍त फैसले- पश्चिम बंगाल में चुनावी प्रचार की अवधि घटायी

Fri Apr 16 , 2021
कोलकाता। सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) के बाद चुनाव आयोग(Election commission) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के बाकी बचे चरणों में प्रचार करने की अवधि को घटा दिया है। चुनाव आयोग(Election commission) ने कहा है कि चुनावी प्रचार(Election campaign) के समय को शाम 7 बजे तक सीमित कर दिया गया […]