खेल

सिडनी टेस्ट: दूसरे दिन बारिश बनी विलेन, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 2 विकेट पर 116 रन बनाए

सिडनी (Sydney)। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) (Sydney Cricket Ground (SCG)) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के मैच (third test match) के दूसरे दिन 2 विकेट पर 116 रन (116 runs scored for 2 wickets) बना लिए हैं। मार्नश लाबुशेन 23 और स्टीव स्मिथ 6 रन बनाकर नाबाद हैं।

दूसरे दिन डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। इसी स्कोर पर आगा सलमान ने अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे वॉर्नर को स्लिप में बाबर आजम के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। वॉर्नर ने 68 गेंदों पर 4 चौकों की बदौलत 34 रन बनाए। इसके बाद 108 के कुल स्कोर पर आमेर जमाल ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरा झटका दिया। ख्वाजा ने 47 रन बनाए।


इसके बाद खराब रोशनी के कारण खेल कुछ देर रोका गया, खेल जब रोका गया, उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 116 रन था, इसके बाद चायकाल घोषित कर दिया। हालांकि इसके बाद ही बारिश शुरु हो गई और अंत में दिन का खेल खत्म घोषित कर दिया गया। पाकिस्तान के लिए आगा सलमान और आमेर जमाल ने 1-1 विकेट लिया।

पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 197 रन पीछे है। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 313 रन बनाए थे। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में बनाए 313 रन, तीन बल्लेबाजों ने लगाया अर्धशतक

इससे पहले मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 313 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (88), पुछल्ले बल्लेबाज आमेर जमाल (82) और आगा सलमान (53) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। इन तीनों के अलावा कप्तान शान मसूद ने 35 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने 5, मिचेल स्टार्क ने 2 व जोश हेजलवुड, नाथन ल्योन और मिचेल मॉर्श ने 1-1 विकेट लिया।

Share:

Next Post

दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद टीम इंडिया की लंबी छलांग, WTC अंक तालिका में शीर्ष पर

Fri Jan 5 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट (second test Cape Town) को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa cricket team) को 7 विकेट से हराया और सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई। भारतीय टीम केपटाउन के मैदान पर टेस्ट जीतने वाली पहली एशियाई टीम […]