खेल

T20 World Cup : इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान-आयरलैंड के मैच बारिश की भेंट चढ़े

मेलबर्न। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England and Australia) के बीच खेला जाने वाला आईसीसी टी 20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के ग्रुप 1, सुपर 12 का मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया और बिना कोई गेंद फेंके रद्द कर दिया गया। इसी के साथ दोनों टीमों को 1-1 अंक दिये गए।

एमसीजी में हालांकि बारिश एक घंटे रूकी रही, लेकिन वेट आउटफील्ड के कारण मैच शुरू नहीं हो सका। इसके बाद रात्रि 8 बजकर 35 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर एक बार फिर तेज बारिश शुरू हो गई इसके बाद 8 बजकर 48 मिनट पर मैच रद्द घोषित कर दिया गया।


इससे पहले इसी मैदान पर अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच सुबह का मुकाबला भी बिना कोई गेंद फेंके रद्द कर दिया गया था। बारिश के कारण चारों टीमों को 1-1 अंक साझा किए गए। ग्रुप 1 में अब चार टीमें तीन अंकों की बराबरी पर हैं लेकिन न्यूजीलैंड ने एक मैच कम खेला है और ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट सबसे खराब है।

वहीं, बारिश का सबसे बड़ा खामियाजा इंग्लैंड की टीम को भुगतना पड़ा, पहले बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर इंग्लिश टीम को आयरलैंड के खिलाफ 5 रन से हार का सामना करना पड़ा और अब ऑस्ट्रेलिया से अंक बांटने पड़े। शुक्रवार के ग्राउंड स्टाफ ने कवर और पिच को ज्यादातर ढ़के रखा, क्योंकि दिन के अधिकांश समय एमसीजी में लगातार बारिश होती रही।

गौरतलब है कि इससे पहले 26 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच भी बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया था। आयरलैंड ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप 1 सुपर 12 मैच में डकवर्थ-लुईस (डीएलएस) पद्धति से बुधवार को टूर्नामेंट की पसंदीदा टीम इंग्लैंड पर पांच रन से जीत दर्ज की थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

T20 World Cup : आज न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें होंगी आमने-सामने

Sat Oct 29 , 2022
सिडनी। आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के 27वें मुकाबले में शनिवार को न्यूजीलैंड और श्रीलंका (New Zealand and Sri Lanka) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार एप पर लाइव देखा […]