बड़ी खबर

टी20 विश्व कप : धोनी और गेल दिखे साथ, यादगार पल


नई दिल्ली। भारतीय टीम (Indian team) के मेंटर महेंद्रसिंह धोनी (Mahendrasingh Dhoni) और वेस्टइंडीज (Westindies) के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) को अबुधाबी में साथ देखा गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मैच के बाद सोशल मीडिया पर धोनी और गेल की फोटो साझा की।


बीसीसीआई ने लिखा, दो महान खिलाड़ी एक साथ एक यादगार फोटो में।वेस्टइंडीज क्रिकेट ने भी कुछ फोटो अपने सोशल मीडिया पर साझा की जिसमें धोनी, ड्वेन ब्रावो, ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, गेल और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज डेल स्टेन नजर आए।
एक और फोटो साझा की गई है जिसमें भारतीय कोच रवि शास्त्री, कैरेबियाई कोच फिल सिमंस और पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच मैथ्यू हेडन साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो के बारे में लिखा गया, अच्छा माहौल और मुस्कुराते चेहरे।

भारतीय टीम ने सोमवार को अपने पहले वार्मअप मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया। अब भारतीय टीम को 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वार्मअप मैच खेलना है।

Share:

Next Post

PM मोदी कल ग्लोबल ऑयल एंड गैस सेक्टर के CEO से करेंगे बातचीत, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Tue Oct 19 , 2021
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए वैश्विक तेल और गैस क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO) और विशेषज्ञों के साथ बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में कहा कि यह छठी ऐसी वार्षिक बातचीत है, जो 2016 में शुरू हुई थी. इसमें तेल और गैस […]