खेल

T20 World Cup: नामीबिया की नीदरलैंड्स पर शानदार जीत

दुबई। टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सातवें मैच में नामीबिया ने नीदरलैंड्स को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत दर्ज की। नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 164 रन बनाए थे, जिसके जवाब में नामीबिया ने 4 विकेट खोकर ही ये लक्ष्य को हासिल कर लिया। टी-20 इंटरनेशनल में नामीबिया ने पहली बार 165 रन के लक्ष्य को हासिल किया है।

 


नामीबिया की जीत के हीरो रहे डेविड विसे (David Wiese), जिन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 40 गेंद में नाबाद 66 रन बनाये। इसमें 5 छक्के और 4 चौके भी शामिल हैं। जब विसे बल्लेबाजी करने उतरे तो नामीबिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 52 रन था। आते ही उन्होंने तेजी से रन बनाने शुरु किये और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। उनके अलावा कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने भी 22 गेंद पर 32 रन बनाए।

इससे पहले नामीबिया ने टॉस जीतकर नीदरलैंड्स को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 164 रन बनाए। इसमें मैक्स ओडॉड का योगदान सबसे ज्यादा रहा। उन्होंने 56 गेंदों में 70 रन की पारी खेली। अगर वो रनआउट नहीं हुए होते, तो टीम का स्कोर और ज्यादा हो सकता था। उनके अलावा कॉलिन एकरमैन ने 32 गेंद पर 35 रन बनाए। साथ ही आखिरी के ओवरों में स्कॉट एडवर्ड्स ने भी 11 गेंद पर 21 रन बनाकर टीम का स्कोर 164 रनों तक पहुंचाया। नामीबिया की ओर से यान फ्रीलिंक ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए।

Share:

Next Post

भोपालः राजस्थानी लोक नृत्य के साथ चरखा खादी उत्सव का रंगारंग समापन

Thu Oct 21 , 2021
– सेल्फी और ड्रेस डिजाइनर के विजेताओं को पुरस्कार वितरण भोपाल। खादी तथा ग्रामोद्योग के क्षेत्र में कार्यरत कत्तिन, बुनकरों एवं अन्य कारीगरों को सतत् रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा राजधानी भोपाल के हाट परिसर में 09 से 20 अक्टूबर, 2021 तक आयोजित चरखा खादी उत्सव का बुधवार […]