खेल

T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराया

पर्थ। आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) में रविवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने भारतीय टीम (Indian team) को पांच विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 133 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 137 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम सुपर-12 के ग्रुप-2 में पांच अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है जबकि भारतीय टीम नंबर दो पर खिसक गई है।

जीत के लिए मिले 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके शुरुआती तीन विकेट पावरप्ले के दौरान ही गिर गए। टीम 10 ओवर तक 40 रन तक पहुंची। इसके बाद एडेन मार्करम और डेविड मिलर ने मिलकर टीम को मुश्किल से बाहर निकाला। मार्करम ने इस बीच अपना अर्धशतक जड़ दिया। हालांकि वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके। उन्हें 16वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने आउट किया। मार्करम ने 41 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। इसके बाद डेविड मिलर ने भी अपना अर्धशतक जड़ा और टीम को चौका के साथ जीत दिला दी। मिलर 46 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद रहे।


भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन ने क्रमश: एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले मुकाबले में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के 40 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 68 रन की शानदार पारी की बदौलत नौ विकेट पर 133 रन बनाए। सूर्यकुमार के अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।

दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, जबकि वेन पार्नेल ने तीन विकेट और एनरिक नॉर्त्जे को एक विकेट मिला। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

टी-20 विश्व कप: आज ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच होगा मुकाबला

Mon Oct 31 , 2022
ब्रिसबेन। आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के 31वें मुकाबले में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड की टीमें (Australia and Ireland teams) आमने-सामने होंगी। यह मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा […]