भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बढ़ाए दाम वापस लें भोपाल दुग्ध संघ नहीं तो करेंगे प्रदर्शन

  • भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा

भोपाल। भोपाल सहकारी दुग्ध संघ द्वारा सांची दूध के दाम बढ़ाकर लाखों उपभोक्ताओं पर थोपी गई महंगाई पर युवक कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता व विवेक त्रिपाठी ने कहा कि भोपाल दुग्ध संघ जबरन थोपे गए दाम वापस लें। बीते इन सात दिनों में उपभोक्ताओं वसूली गए अतिरिक्त रुपये लौटाए जाएं। ऐसा नहीं किया तो विरोध दर्ज कराएंगे। इसकी जवाबदारी भोपाल दुग्ध संघ की होगी। वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से भी उपभोक्ताओं पर थोपी गई महंगाई को गलत ठहराया है। इसे उपभोक्ताओं के साथ अन्याय बताकर आपत्ति दर्ज कराई है।



मप्र कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि सांची दूध के दाम एक साथ चार रुपये बढ़ाना पहले ही ठीक निर्णय नहीं था। उस पर भी भोपाल दुग्ध संघ द्वारा एक रुपये अतिरिक्त दाम बढ़ाकर उपभोक्ताओं पर महंगाई थोपना ठीक नहीं है। यह सब कुछ सरकार के संरक्षण में हुआ है।

Share:

Next Post

भोपाल में दो साल में दौडऩे लगेगी Metro Train

Tue Mar 29 , 2022
अप्रैल में 2500 करोड़ के टेंडर जारी कर लाएंगे काम में तेजी, मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट में लाइन बढ़ाने की कवायद भोपाल। राजधानी भोपाल में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का काम अब तेजी से चल रहा है। मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट अब सुभाष ब्रिज से आगे पुल बोगदा की ओर बढ़ गया है। यहां छह नए पिलर खड़े […]