जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

रविवार के दिन कर ले ये उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम

नई दिल्‍ली। आज का दिन रविवार है और हिंदू धर्म में इस दिन भगवान सूर्यदेव की पूजा (Worship) करने का विधान है । लेकिन रविवार (sunday) के दिन लोग कुछ ऐसे काम करते हैं जिससे भगवान सूरज नाराज हो जाते हैं और इसका खामियाजा व्यक्ति को भुगतना पड़ता है। ऐसा माना जाता है कि सूर्य की नित्य पूजा करने से समृद्धि, मान सम्मान और विजय प्राप्त होती है। प्रतिदिन सूर्य देव (Sun god) की पूजा करने से व्यक्ति में विश्वास का निर्माण होता है। इसलिए यदि आप एक सफल व्यक्ति बनना चाहते हैं तो रविवार के दिन निम्न कार्य करना कभी न भूलें।सूर्य देवता वह देवता है जो अंधकार को दूर कर चारों ओर प्रकाशमान (luminous) करते है उनकी कृपा से आपका जीवन भी प्रकाशमान हो ऐसी हमारी कामना है।

रविवार को न करें ये काम
1. रविवार के दिन सूर्योदय (sunrise) के बाद कभी न उठें। आखिर हम सभी को सूर्योदय से पहले उठना चाहिए। देर से उठने से कुंडली में सूर्य कमजोर होता है।

2. रविवार की शाम को थके होने के बावजूद कभी भी बिस्तर पर न जाएं। इस दिन शाम को सोने से धन की हानि होती है।

3. रविवार के दिन सूर्य को जल देना कभी न भूलें। आखिर आपको रोजाना सूर्य को जल देना चाहिए, लेकिन यदि ऐसा न कर सकें तो रविवार के दिन सूर्य को जल अवश्य दें।

4. रविवार के दिन किसी गरीब व्यक्ति, माता-पिता आदि का अपमान न करें। यह गलती आपके अच्छे कामों पर भारी पड़ सकती है।

रविवार को न करें दो काम
हर रविवार को जल्दी उठकर स्नान कर लें और फिर मंदिर जाएं या घर पर पानी लेकर आएं। इससे कुंडली के दोष नष्ट होंगे।


पूजा में सूरज देव की पसंद का लाल फूल, लाल चंदन, गुडहल का फूल, चावल चढ़ाएं। गुड़ या गुड़ की मिठाई का भोग लगाएं। पूजा के बाद माथे पर लाल चंदन अवश्य लगाएं।

रविवार के दिन शाम के समय सूर्यास्त होने के बाद व्यक्ति को पीपल के पेड़(peepal tree) के नीचे चौमुखा दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को धन-संपत्ति में बरकत प्राप्त होती है। साथ ही मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

रविवार को शाम के समय शिव मंदिर में गौरी शंकर रूद्राक्ष चढ़ाना चाहिए। इससे घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है।

(नोट– यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें. )

Share:

Next Post

दिल्ली जल बोर्ड घोटाले में एसीबी ने दर्ज की FIR, 20 करोड़ रुपये की हेरा-फेरी का है मामला

Sun Nov 13 , 2022
नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड संकट (water board crisis) में है. इस बार मामला बोर्ड में हुए घोटाले से जुड़ा है. इस घोटाले को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह घोटाला उस वक्त सामने आया है जब दिल्ली में कुछ ही हफ्तों में एमसीडी […]