विदेश

तालिबान ने दो अगवा पत्रकारों को किया रिहा, सात अब भी कैद में, संयुक्त राष्ट्र ने कहा- मनमाने ढंग से नजरबंदी खत्म हो

अफगानिस्तान। अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा अगवा किए गए नौ पत्रकारों में से दो को रिहा करने के बाद संयुक्त राष्ट्र ने बड़ा बयान दिया है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि अब पूरी दुनिया में मनमाने ढंग से नजरबंदी खत्म होनी चाहिए। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने शुक्रवार को इस मामले से परिचित सूत्रों और बंदियों के रिश्तेदारों का हवाला देते हुए बताया कि तालिबान ने काबुल में कम से कम नौ विदेशियों को हिरासत में लिया था, जिनमें एक अमेरिकी और कई ब्रिटिश नागरिक शामिल थे। हिरासत में लिए गए दोनों पत्रकारों में से दो को शुक्रवार देर रात रिहा कर दिया गया।


संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन ने बताया स्वागत योग्य कदम
वहीं तालिबान द्वारा पत्रकारों को रिहा करने के बाद अफगानिस्तान स्थित संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन ने इसे स्वागत योग्य कदम बताया है। संस्था ने कहा कि अब समय आ गया है कि मनमानी नजरबंदी पर नकेल कसा जाए। संस्था ने कहा है कि उन सभी पत्रकारों को जल्द से जल्द रिहा किया जाना चाहिए जिन्हें अवैध तरीके से नजरबंद किया गया है। संस्था ने पत्रकारों के अलावा आम नागरिकों की स्वतंत्रता को लेकर भी चिंता जताई।

यूएनएचसीआर ने कहा- रिहाई से मिली राहत
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर ने कहा है कि हमारे साथ काम करने वाले दो पत्रकारों और उनके साथ काम कर रहे अफगान नागरिकों की काबुल में रिहाई की पुष्टि करते हुए हमें राहत मिली है। हम उन सभी के आभारी हैं जिन्होंने चिंता व्यक्त की और मदद की पेशकश की। हम अफगानिस्तान के लोगों के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Share:

Next Post

INDORE : हौम्योपैथी डॉक्टर ने कराई डिलेवरी, नवजात को आया लकवा

Sat Feb 12 , 2022
स्वाथ्य विभाग की जांच के बाद दर्ज हुई एफआईआर इंदौर।  एक निजी अस्पताल (Private Hospital) की लापरवाही (Negligence) के चलते एक प्रसूता (Maternity) और उसके बच्चे की जान पर आ गई। मामले में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने जांच की और दोषियों पर एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई। खजराना पुलिस (Khajrana Police) ने बताया कि शाहनीला […]