व्‍यापार

Paytm में अदाणी को हिस्सेदारी बेचने की बात महज कयासबाजी, फिनटेक कंपनी ने दावों को किया खारिज

नई दिल्ली। पेटीएम ने एक मीडिया रिपोर्ट में किए गए उन दावों को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि दावा किया गया है कि अदाणी समूह के मुखिया गौतम अदाणी पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदने के लिए पेटीएम के संस्थापक विजय शंकर शर्मा के साथ बातचीत कर रहे थे। देश की जानीमानी फिनटेक कंपनी ने इस खबर को “काल्पनिक” करार दिया है। कंपनी ने कहा है कि ऐसी खबरें महज कयासबाजी हैं। पेटीएम ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि कंपनी इस संबंध में किसी तरह की बातचीत नहीं कर रही है।

फाइलिंग में कंपनी ने कहा, “… हम स्पष्ट करते हैं कि उपरोक्त समाचार अटकलबाजी है और कंपनी इस संबंध में किसी भी चर्चा में शामिल नहीं है। हमने हमेशा सेबी (सूचीबद्धता दायित्व और खुलासे की आवश्यकताएं) विनियम, 2015 के तहत अपने दायित्वों के अनुपालन में खुलासे किए हैं और करते रहेंगे।” बुधवार तड़के एक अखबार ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी पेटीएम की पैतृक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में हिस्सेदारी खरीदना चाह रहे हैं।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने मंगलवार को अहमदाबाद में अदाणी के कार्यालय में गौतम अदाणी से मुलाकात की और सौदे की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, वन97 कम्युनिकेशंस में शर्मा की हिस्सेदारी करीब 19 फीसदी है, जिसकी कीमत 4,218 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 342 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। बुधवार को बीएसई पर पेटीएम के शेयर 5% उछलकर अपर सर्किट के साथ 359.55 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह उछाल अदाणी समूह के मुखिया गौतम अदाणी की ओर से कंपनी में हिस्सेदारी लेने से जुड़ी खबरें सामने आने के बाद आया। हालांकि अब कंपनी ने ऐसी की डील से इनकार कर दिया है।

Share:

Next Post

'TMC राज्य की पहचान को खत्म कर देगी', बंगाल में PM मोदी ने भरी हुंकार; राज्य सरकार पर लगाए आरोप

Wed May 29 , 2024
कोलकाता। सातवें चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में हुंकार भरी। उन्होंने मथुरापुर में एक रैली को संबोधित किया। इस रैली में उन्होंने लोगों का आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी ने रैली में राज्य सरकार तृणमूल कांग्रेस और इंडी गठबंधन की जमकर आलोचना की। टीएमसी पर उन्होंने केंद्र की योजनाओं […]