मनोरंजन

Tandav के निर्देशक अली अब्बास जफर ने माफी मांगी, कहा…

नई दिल्ली। अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime) वेब सीरीज़ (Web series) टंडव (Tandav) में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, मोहम्मद जीशान अय्यूब जैसे दिग्गज अभिनेता हैं। सीरीज के विवादों के चलते भारत में अमेज़न प्राइम वीडियो के निर्माताओं और प्रमुख के खिलाफ FIR दर्ज होने से मुशकीले और बड़ गई है। अब हालिया अपडेट के अनुसार, टंडव के निर्देशक, अली अब्बास ज़फर ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगी है।


बयान में कहा गया है, “हम वेब सीरीज टंडव के लिए दर्शकों की प्रतिक्रियाओं पर करीब से नजर रखे हुए हैं और आज एक चर्चा के दौरान, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने हमें गंभीर रूप से वेब सीरीज के विभिन्न पहलुओं पर प्राप्त शिकायतों और याचिकाओं के बारे में सूचित किया है। इसके बारे में चिंताओं और आशंकाओं ने लोगों की भावनाओं को आहत किया है।”  बयान में आगे कहा गया है कि वेब सीरीज काल्पनिक है और कलाकारों और चालक दल का धर्म, जाति, समुदाय या राजनीतिक पार्टी के बारे में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।

 लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में वेब सीरीज टंडव के निर्देशक अली अब्बास जफर, लेखक गौरव सोलंकी सहित टंडव के निर्माताओं के खिलाफ एक FIR की गई। साथ ही, कई राजनेताओं और संगठनों ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के समक्ष शिकायत दर्ज की, उन सभी ने वेब श्रृंखला पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। वेब श्रृंखला टंडव के बारे में बात करते हुए, कहानी सैफ अली खान द्वारा निबंधित समर प्रताप और उसके पिता देवकी नंदन से पीएम की कुर्सी हासिल करने के इर्द-गिर्द घूमती है, जो तिग्मांशु धूलिया द्वारा निबंधित है। 

Share:

Next Post

छत्तीसगढ़ : 4 इनामी नक्सलियों सहित 8 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

Mon Jan 18 , 2021
दंतेवाड़ा/रायपुर । नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर और जिले में चलाए जा रहे लोन वर्राटु अभियान से प्रभावित होकर आज 4 इनामी नक्सलियों सहित 8 माओवादियों ने दंतेवाड़ा उप पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इसकी जानकारी देते हुए दंतेवाड़ा एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिले में […]