देश

छत्तीसगढ़ : 4 इनामी नक्सलियों सहित 8 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा/रायपुर । नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर और जिले में चलाए जा रहे लोन वर्राटु अभियान से प्रभावित होकर आज 4 इनामी नक्सलियों सहित 8 माओवादियों ने दंतेवाड़ा उप पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
इसकी जानकारी देते हुए दंतेवाड़ा एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिले में नक्सलियों की सूची बनाकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उनका बैनर पोस्टर लगाया गया है।



इसके तहत आज चार इनामी सहित 8 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। समर्पित नक्सलियों में सुरेश ओयामी प्लाटून नंबर 13 का सदस्य 2 लाख इनामी, जोगी माड़वी एलओएस  सदस्य 1 लाख रुपये इनामी, प्रदीप उर्फ पंडरु एलओएस  सदस्य 1 लाख इनामी, सुले कवासी मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर 1 लाख इनामी, 3 मिलिशिया सदस्य व सीआईएम सदस्य शामिल है। समर्पित नक्सली सुरक्षाबल पर फायरिंग, आईईडी बम लगाने, बुबी ट्रैप्स लगाने, हत्या, आगज़नी, सड़क काटने जैसे मामलों में शामिल थे। सभी समर्पित नक्सलियों को 10-10 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि दी गयी।

बीते 5 महीने पहले शुरू किये गये लोन वर्राटु अभियान जिले में कारगर साबित हुई है। इन 5 महीनों में नक्सलवाद को अलविदा कहते हुये अब तक 67 इनामी सहित 248 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

Share:

Next Post

बेंगलुरू में होगी संघ के प्रतिनिधि सभा की बैठक

Mon Jan 18 , 2021
नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिनिधि सभा की बैठक इस वर्ष कर्नाटक के बेंगलुरू स्थित चेन्ननहली गुरुकुलम् में 19 एवं 20 मार्च को होगी। संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर ने सोमवार को ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी है। दो दिवसीय इस बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह सुरेश जोशी […]