टेक्‍नोलॉजी

Tata Altroz को मिला ऐसा फीचर जो दुनिया की किसी कार में नहीं, नया वेरिएंट लॉन्च


नई दिल्लीः टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक का डुअल क्लच ऑटोमैटिक वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.1 लाख रुपये रखी गई है. अल्ट्रोज डीसीए के साथ लगा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बहुत आधुनिक है और भारतीय ग्राहकों के हिसाब से तैयार किया गया है.

ये दुनिया की पहली बार बनी है जिसके साथ प्लेनेटरी गियर सिस्टम दिया गया है. कार के ऑटोमैटिक वेरिएंट के साथ सेगमेंट में पहली बार मिले कई फीचर्स पेश किए गए हैं जिनमें वेट क्लच के साथ एक्टिव कूलिंग तकनीक, मशीन लर्निंग, शिफ्ट बाय वायर तकनीक, सेल्फ हीलिंग मेकेनिज्म और ऑटो पार्क लॉक शामिल हैं.

इन वेरिएंट्स को मिला डीसीए
टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज डीसीए को 1.2-लीटर रेवेट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है, ये इंजन कार के 4 टॉप मॉडल्स में पेश किया जाता है जिनमें एक्सएम प्लस, एक्सटी, एक्सजैड और एक्सजैड प्लस शामिल हैं. कार के टॉप मॉडल की कीमत 9.89 लाख रुपये तक जाती है.


टाटा अल्ट्रोज डीसीए को नए ऑप्रा ब्लू कलर में पेश किया गया है, इसके अलावा नई कार डाउनटाउन रैड, आर्केड ग्रे, एवेन्यू व्हाइट और हार्बर ब्लू रंगों के साथ-साथ डार्क रेंज में भी उपलब्ध कराई गई है. दिखने में पहले से ये प्रीमियम हैचबैक बहुत जोरदार है और डीसीए वेरिएंट को चलाना भी अब बेहद आसान हो जाएगा.

कार का केबिन काफी कुछ बदला
टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज डीसीए के बाहरी हिस्से में जहां नाम मात्र के बदलाव किए हैं, वहीं कार का केबिन काफी कुछ बदल दिया गया है. यहां कार को प्रीमिसम लैदरेट सीट्स, ऑटो हेडलैंप्स, हार्मन से लिया 7-इंच टचस्कीन, 7-इंच का टीएफटी डिजिटल क्लस्टर, रियर एसी वेंट्स और आईआरए कनेक्टेड कार तकनीक जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं.

जनवरी 2020 में लॉन्च किए जाने बाद से ही भारतीय ग्राहकों द्वारा इसे खूब पसंद किया गया, यही वजह रही कि लगातार कंपनी को इस कार की भारी डिमांड मिलती जा रही है. नए मॉडल के साथ बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं और ग्लोबल एनकैप ने इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी दी है.

Share:

Next Post

IAS Niaz Khan चाहते हैं कश्मीर में पोस्टिंग

Mon Mar 21 , 2022
फिल्म डायरेक्टर ने मांगा मिलने का समय भोपाल। हाल ही में रिलीज हुई पिक्चर फिल्म कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री 25 मार्च को भोपाल आ रहे हैं। उन्होंने मप्र के चर्चित आईएएस नियाज खान को ट्वीट कर मिलने का समय मांगा है। खान ने भी रिट्वीट कर अग्निहोत्री का स्वागत किया है। साथ ही […]