टेक्‍नोलॉजी

टाटा ने लॉन्च किए हैरियर के तीन नए मॉडल, अब मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स


नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने हैरियर एसयूवी के तीन नए वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर XZS, XZS डुअल-टोन और XZS डार्क एडिशन वेरिएंट को अपडेट किया है. इन वेरिएंट्स की कीमत ₹20 लाख से ₹21.60 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. नए वेरिएंट में कई ऐसे फीचर्स हैं, जो अब तक एसयूवी के नीचले वेरिएंट में मिलते थे.

हैरियर के नए वेरिएंट में बाहर की तरफ एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स मिलते हैं. इन वेरिएंट्स में इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स भी देखने को मिलेंगे. अंदर की तरफ, एसयूवी में स्टैंडर्ड 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स मिलेंगे.

पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगी
हैरियर के नए वेरिएंट में जोड़े गए कुछ प्रमुख फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, 17-इंच डुअल-टोन डायमंड-कट अलॉय व्हील और ऑटो-डिमिंग IRVMs हैं. ड्राइवर सीट में अब सिक्स-वे पावर एडजस्टेबल फंक्शन के साथ-साथ एडजस्टेबल लम्बर सपोर्ट है. हालांकि, टाटा ने हैरियर के नए वेरिएंट में वेंटिलेटेड सीट्स और आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स नहीं जोड़े हैं.


सेफ्टी के लिए जोड़े हैं कई फीचर्स
जहां तक ​​सेफ्टी का सवाल है नई हैरियर वेरिएंट में 6 एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, रोल ओवर मिटिगेशन, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, ईएसपी, एबीएस और क्रूज कंट्रोल का दावा किया गया है.

पहले की तरह ही रहेगा इंजन
एसयूवी के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें पहले की तरह 2.0-लीटर इनलाइन फोर-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलेगा. यह इंजन 170 पीएस का आउटपुट और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. मैनुअल वेरिएंट का माइलेज 16.35 kmpl है, वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट 14.6 kmpl का माइलेज देगा.

दो कलर ऑप्शन किए थे अपडेट
इससे पहले टाटा ने हाल ही में अपनी पॉपुलर एसयूवी हैरियर को दो नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया था. हैरियर पर रॉयल ब्लू और ट्रोपिकल मिस्ट कलर का भी ऑप्शन को भी जोड़ा गया था. यह दोनों कलर ऑप्शन 7-सीटर एसयूवी सफारी (Safari) में पहले से ही मौजूद थे. इसके अलावा हैरियर डार्क और काजीरंगा एडिशन कलर वेरिएंट में भी बिक्री के लिए अवेलेबल है.

Share:

Next Post

कविता रैना हत्याकांड: पति नहीं चाहता अब और तमाशा हो

Fri May 20 , 2022
7 साल… वो जख्म जो भराए नहीं भरते… जिस हत्याकांड को एकेडमी में पढ़ाने वाली थी पुलिस उसी में मिली थी मात… अब फिर गड़े मुर्दे उखाडऩे की चली हवा 2 साल पहले खरगोन में कर ली दूसरी शादी बीवी और दोनों बच्चों के साथ कर चुका नई जिंदगी की शुरुआत न्याय न मिलने से […]