बड़ी खबर व्‍यापार

टाटा संस ने इल्कर अइसी को एयर इंडिया का सीईओ नियुक्त किया

नई दिल्ली। टाटा संस (Tata Sons) ने इल्कर अइसी (ilker aisi) को एयर इंडिया (Air India) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ और प्रबंध निदेशक (CEO and Managing Director) (एमडी) नियुक्त किया है। टाटा ग्रुप के एयर इंडिया की नवनियुक्त सीईओ इल्कर तुर्की एयरलाइंस के अध्यक्ष रह चुके हैं।


टाटा संस ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि उचित विचार-विमर्श के बाद कंपनी के बोर्ड ने एयर इंडिया के सीईओ और एमडी के तौर पर इल्कर अइसी की नियुक्ति को मंजूरी दी है। इल्कर की नियुक्ति अपेक्षित नियामक अनुमोदन के अधीन है।

उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया के नवनियुक्त सीईओ इल्कर अइसी एक तुर्की बिजनेसमैन हैं। अइसी साल 1994 में तुर्की के वर्तमान राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोआन के सलाहकार भी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 2015 से 2022 तक तुर्की एयरलाइंस के अध्यक्ष के रूप में काम किया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः 24 घंटे में कोरोना के 1760 नये मामले, चार की मौत

Tue Feb 15 , 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के मामलों (corona cases) में लगातार गिरावट (Continuous decline) देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,760 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 4,555 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 27 […]