• img-fluid

    Teachers Day Special: मध्य प्रदेश का एक अनोखा गांव, जहां हर घर में अधिकारी-कर्मचारी

  • September 05, 2024

    धार: शिक्षक दिवस (Teachers Day) के मौके पर आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. शिक्षक दिवस के मौके पर धार (Dhar) जिले के पड़ियाल गांव (Padiyal Village) में भी आयोजन किया जा रहा है. इस गांव में लगभग हर घर में ही अधिकारी-कर्मचारी (Officer-Employee) हैं. इस गांव के युवाओं में प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर जबरदस्त होड़ मची रहती है. इस गांव का हर अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर सीरियस रहता है और शिक्षकों के प्रति आदर सम्मान रखता है.

    धार जिले के डही विकासखंड के गांव पड़ियाल में साक्षरता दर 90 प्रतिशत है. अधिकारियों के गांव के नाम से मशहूर पड़ियाल में लोग सिर्फ अफसर बनने का सपना देखते हैं. यहां के युवा अमेरिका और मलेशिया जैसे देशों में इंजीनियर हैं, तो कोई बिजनेस कर रहा है. गांव में हायर सेकेंडरी स्कूल है, जिसमें 23 शिक्षकों द्वारा 702 स्टूडेंट्स को पढ़ाया लिखाया जाता है. यहां कक्षा 6 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल में स्मार्ट क्लासेस शुरु की गई हैं.

    इस साल नीट में यहां के चार स्टूडेंट्स, जबकि जेईई मेंस में तीन स्टूडेंट्स चयनित होकर डॉक्टर और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. इस गांव के युवा अलग-अलग पदों पर देश और प्रदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इनमें एसपी सिंह डीआईजी, लक्ष्मण सिंह सोलंकी एडिशनल एसपी, नरेंद्र पाल सिंह कार्यपालन यंत्री, एमपी सिंह एसी पीडब्ल्यूडी, डीएस रणदा अपर संचालक ग्रामीण विकास, नवल सिंह डोडवा एसडीओ पीडब्ल्यूडी, बीएस चौहान डीपीओ गृह विभाग, अर्जुन सिंह जमरा एसडीओ पीडब्ल्यूडी शामिल हैं.


    इसके अवाला महेंद्र सिंह अलावा महाप्रबंधक एयरपोर्ट नई दिल्ली, पर्वत सिंह अलावा आईईएस रेलवे, महेंद्र पाल अलावा आईईएस वायरलेस एंड लोकल लूप, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सुमेर सिंह अलावा, डॉक्टर केसी राणे, डॉक्टर केवल सिंह जमरा, लोकेन्द्र अलावा एसडीओ आरईएस, करण रणदा एसीएफ, सुखलाल अलावा परियोजना अधिकारी जिला पंचायत, सुरेंद्र अलावा प्रबंधक हेल्थ विभाग, मनीष अलावा प्रबंधक उद्योग, मुकेश नंदा एईओ आबकारी, विजेंद्र सिंह मुझाल्दा प्लाटून कमांडर शामिल हैं.

    इस गांव की बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं. यहां से पढ़ लिखकर बेटियों ने गांव का नाम रोशन किया है. इसमें बबीता बामनिया डीएसपी, कौशल्या चौहान टीआई, शकुंतला बामनिया टीआई, प्रियंका अलावा थानेदार, रिंकी बामनिया वाणिज्यिकर अधिकारी, शीतल अलावा एई एमपीईबी, प्रिया रणदा एईओ आबकारी, सुनयना डामोर सिविल जज, गरिमा अलावा उप निरीक्षक आबकारी का नाम शामिल है.

    वहीं किरण जमरा नायब तहसीलदार, सुचित्रा रणदा कराधान अधिकारी, मीना अलावा सहायक आयुक्त, डॉ. निधि सिंह एमएस, डॉ. वस्ती रणदा एमडी, डॉ. निलमणी अलावा एमएस, डॉ. रिंकू रणदा एमडी, डॉ. रश्मि रणदा एमडी, डॉ. अंजना अलावा प्रोफेसर, डॉ. अनुभूति अलावा बीडीएस, डॉ. नेहा अलावा एमएस, डॉ. शर्मिला जमरा एमडी, संतोषी अलावा प्रोफेसर, बसंती अलावा प्रोफेसर सहित अन्य बेटियां उच्च पदों पर हैं.

    Share:

    भोपाल में होने वाला राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह स्थगित, 16 टीचर्स का हुआ था चयन

    Thu Sep 5 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा भोपाल (Bhopal) के आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में आज (5 सितंबर) को होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक (state level Teacher) सम्मान समारोह को स्थगित (Postponed) कर दिया गया है. राज्य स्तर के इस समारोह में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार में 14 शिक्षकों को और पिछले साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved