इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

शिक्षकों को 3 महीने तक 18 तरह के पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण लेना होगा

  • शिक्षा विभाग में अब ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर
  • 1 अक्टूबर से प्रशिक्षण की शुरुआत होगी, 30 दिसम्बर तक लगातार चलेगा

इंदौर।  कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में अब शिक्षा विभाग पूरी तरह ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर देगा। लोक शिक्षण संचालनालय ने शिक्षकों के 3 महीने के प्रशिक्षण का कार्यक्रम घोषित किया है। इसमें शिक्षकों को 18 तरह का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य किया गया। प्रशिक्षण की शुरुआत 1 अक्टूबर से होगी जो 30 दिसम्बर तक लगातार जारी रहेगा।

केन्द्र सरकार के निर्देश पर 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले गए हैं, जहां जाकर बच्चे शिक्षकों से मार्गदर्शन ले रहे है। हालांकि पालकों का सहमति पत्र अनिवार्य होने के बावजूद स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति नाममात्र की है। चूंकि कोरोना का प्रकोप जारी है, लिहाजा शिक्षा विभाग अब किसी तरह स्कूल खोलने और बच्चों को मैन्युअल पढ़ाई कराने के बजाय ऑनलाइन पढ़ाने पर ज्यादा जोर देगा। इसी के चलते शिक्षकों के लिए 3 महीने का प्रशिक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है। 1 अक्टूबर से 30 दिसम्बर तक 18 तरह के पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण हर शिक्षक को लेना भी अनिवार्य किया गया है।

यह सीखने को मिलेगा शिक्षकों को
शिक्षकों के लिए 3 महीने का जो प्रशिक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है उसमें बच्चों को किस तरह ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाए उस पर फोकस किया गया है। इसके अलावा स्कूलों में स्वास्थ्य और कल्याण, व्यक्तिगत योग्यता का विकास करना, टीचिंग-लर्निंग व असेसमेंट कोर्स में आईसीटी का एकीकरण, आर्ट- इंटीग्रेटेड लर्निंग, गणित का शिक्षाशास्त्र, भाषाओं का शिक्षाशास्त्र, प्री-स्कूल शिक्षा, कोविड-19 परिदृश्य और इससे शिक्षा विभाग से जुड़ी चुनौतियां और उनका समाधान, अधिकार, बाल यौन शोषण और यौन अपराधों से संरक्षण समेत अन्य बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Share:

Next Post

लायक-नालायक पर खूब बरसे चौहान

Sun Sep 27 , 2020
– सिंधिया पहली बार अलग अंदाज में नजर आए इंदौर। उपचुनाव के पहले कल सांवेर पहुंची शिव-ज्योति की जोड़ी ने कांग्रेसियों को आड़े हाथों लिया। मुख्यमंत्री तो कमलनाथ के नालायक वाले शब्द पर खूब बरसे और अपनी सरकार की योजनाओं की तुलना करते हुए बताया कि वे लायक हैं और हम नालायक! वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया […]