खेल बड़ी खबर

Team India ने NZ को सात विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

रांची। रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) मैदान (Jharkhand State Cricket Association (JSCA) Ground) में शुक्रवार को खेले गए टी-20 मैच (T20 match) में भारत (India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को सात विकेट (beat seven wickets) से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में दो-एक से बढ़त बना लिया है। टी-20 का तीसरा मैच कोलकाता में खेला जाएगा।

शुक्रवार को जेएससीए में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 36 गेंदों पर 55 रन बनाए जिसमें पांच छक्के शामिल हैं। केएल राहुल ने 49 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली। वेंकटेश अय्यर और ऋषभ पंत ने 12-12 रनों की पारी खेली। ऋषभ ने लगातार दो गेंदों पर छक्के लगा कर टीम को जीत दिलाई। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउथी ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट हासिल किया।


इसके पूर्व भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने भारत को मैच जीतने के लिए 154 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मार्टिन गुप्टिल ने 15 गेंदों पर 31 रन बनाये, जिसमें दो छक्के शामिल हैं। जबकि डी माइकल ने 28 गेंदों पर 31 रन, मार्क चैपन ने 17 गेंदों पर 21 रन, टिम शिफट ने 15 गेंदों पर 13 रन बनाये। इसी तरह जिम्मी निसम ने तीन रन, ग्लेन फिलिप्स ने 34, मिशेल सैंटनर ने छह और एडम मिलने ने पांच रन बनाए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

इंदौरः वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लगवाने पर बंगाली कारीगरों के 6 प्रतिष्ठान सील

Sat Nov 20 , 2021
इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में इंदौर जिले में शत प्रतिशत नागरिकों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के लिए वैक्सीनेशन महाअभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जनभागीदारी के मध्यम से लोगों को जागरूक कर एवं जहां जरूरी है, वहां सख्ती के साथ वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लगवाने […]